बिहार के मोकामा में तनाव, दुलारचंद यादव की अंतिम यात्रा के दौरान हिंसा भड़की
Dularchand Murder Case: बिहार के मोकामा में शुक्रवार को जन स्वराज पार्टी के नेता दुलारचंद यादव की शव यात्रा के दौरान अचानक हिंसा भड़क उठी.
सुबह तक माहौल शांत था, लेकिन जैसे ही शव यात्रा आगे बढ़ी, भीड़ उग्र हो गई और ईंट-पत्थर चलाने के साथ-साथ गोलीबारी भी शुरू हो गई.
देखते ही देखते पूरा इलाका अफरा-तफरी और दहशत में बदल गया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तत्काल भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की.
मोकामा के मुख्य मार्गों पर पुलिस और केंद्रीय बलों ने मोर्चा संभाल लिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार —
“हालात तनावपूर्ण हैं, लेकिन नियंत्रण में हैं.”
गुरुवार को हुई थी दुलारचंद यादव की हत्या, इलाके में बढ़ा गुस्सा
चुनावी रंजिश में मारी गई थी गोली

गुरुवार को दिनदहाड़े जन स्वराज पार्टी के नेता दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई थी.
हत्या चुनावी रंजिश के चलते हुई बताई जा रही है.
हमलावरों ने पहले उन्हें गोली मारी और फिर गाड़ी से कुचलकर मौत की नींद सुला दिया.
यह घटना इतनी निर्मम थी कि इलाके में भय और आक्रोश की लहर फैल गई.
पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.
पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को शव गांव पहुंचा, जहां हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी.
यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-chunav-2025-yogi-adityanath-speech-siwani/
शव यात्रा के दौरान हिंसा – पत्थरबाजी और गोलीबारी से मचा हड़कंप
हजारों की भीड़ में भड़का गुस्सा
सुबह 11 बजे के करीब दुलारचंद यादव की शव यात्रा निकाली गई.
शव वाहन के आगे बड़ी संख्या में ग्रामीण, समर्थक और परिजन चल रहे थे.
लोगों के हाथों में बैनर और तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था – “हत्यारों को सजा दो, न्याय चाहिए.”
लेकिन जैसे ही यात्रा कुछ दूरी बढ़ी, भीड़ के एक हिस्से ने अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी.
इसके बाद हालात बेकाबू हो गए और गोलीबारी शुरू हो गई.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गोलीबारी की आवाज़ से माहौल में दहशत और भय फैल गया.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की.
मोकामा थाने सहित कई थानों की पुलिस, सुरक्षा बलों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को मौके पर भेजा गया.
पुलिस ने मुख्य सड़कों को सील कर दिया और भीड़ को नियंत्रित करने में जुट गई.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक —
“स्थिति संवेदनशील है, लेकिन अब नियंत्रण में है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं.”
परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- ‘ये हत्या साजिश का हिस्सा’
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि
यह पूरी घटना जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थकों द्वारा रची गई साजिश है.
लोगों ने कहा कि हत्या और हिंसा दोनों राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का परिणाम हैं.
हालांकि, प्रशासन ने अभी तक किसी पक्ष पर औपचारिक आरोप नहीं लगाया है.
पुलिस ने कहा है कि जांच चल रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
पूरे इलाके में तैनात किए गए सुरक्षा बल, छावनी में तब्दील हुआ मोकामा
दुलारचंद यादव की हत्या के बाद से मोकामा का माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण बना हुआ है.
पुलिस ने कई गांवों में कैंप कर रखा है, और मुख्य चौक-चौराहों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.
मोकामा और आसपास के इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
दुकानें बंद हैं, सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग अपने घरों में कैद हैं.
पुलिस लगातार इलाके में फ्लैग मार्च कर रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr
न्याय की मांग में उबल रहा जनाक्रोश
दुलारचंद यादव की हत्या और शव यात्रा के दौरान हुई हिंसा ने पूरे जिले को झकझोर दिया है.
जनता का गुस्सा साफ तौर पर सड़कों पर दिखाई दे रहा है.
लोग लगातार “दुलारचंद को न्याय दो” के नारे लगा रहे हैं.
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि
“अगर दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज होगा.”
मोकामा में हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में
मोकामा में जो कुछ हुआ उसने बिहार की राजनीति और कानून-व्यवस्था दोनों पर सवाल खड़े किए हैं.
दुलारचंद यादव की हत्या और शव यात्रा के दौरान हिंसा ने प्रशासन के लिए चुनौती पैदा कर दी है.
फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है, लेकिन इलाके में भय और असंतोष अब भी गहराई से महसूस किया जा रहा है.
Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar
 
					
 
			
 
		 
		 
		 
		