- Advertisement -

बड़ी खबर पटना से आ रही है. जहां राज्य के हर जिले से शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा के आवास का घेराव किया है. अपनी मांगों के आलोक में शिक्षक शिक्षा मंत्री के आवास के आगे प्रदर्शन करते नजर आये.

आंदोलनकारी शिक्षकों की मांग शारीरिक शिक्षा और स्वास्थय अनुदेशक बहाली प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू कराने को लेकर है. शिक्षकों ने बताया कि वो शारीरिक शिक्षक अनुदेशक हैं, STET की परीक्षा में उन्हें सफलता हासिल हुई थी लेकिन आजतक उनकी बहाली की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है. शिक्षकों ने कहा कि 2011 के बाद बहाली प्रक्रिया पूरी तरह से बंद हो गई है. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द बहाली प्रक्रिया शुरू की जाए.

शिक्षकों ने कहा कि उनकी मांगों के आलोक में जबतक कैबिनेट का लैटर नहीं निकल जाता है तबतक वो शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर ही डटे रहेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से शिक्षा मंत्री के सामने अपनी मांगों को रखेंगे. शिक्षकों ने इतना तक कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों पर जल्द से जल्द विचार नहीं करती है तो सभी आत्मदाह करने को मजबूर होंगे.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here