पटना डेस्कः लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के आखिरी चरण में बिहार के आठ सीटों पर मतदान होना है। इसको लेकर एक जून को वोट डाले जायेंगे। चुनाव प्रचार की समय सीमा खत्म होने के बाद प्रत्याशी अपने इलाके में मतदाताओं के दरवाजे पर जाकर वोट की अपील कर रहे हैं। एक जून को पाटलिपुत्र, पटना साहिब, सासाराम,नालंदा, जहानाबाद,आरा, बक्सर, काराकाट में मतदान होना है। बता दें कि इस चरण के सभी सीट काफी खास माना जा रहा है। हालांकि इस चरण के चुनाव के दौरान बिहार में लेफ्ट फ्रंट की पार्टी भाकपा माले (CPI-ML) के लिए भी बड़ी चुनौती है। आखिरी चरण में पार्टी के सभी प्रत्याशियों का फैसला होना है।
चाचा और भतीजी के बीच मुकाबला
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर तीसरी बार भी मुख्य मुकाबला बीजेपी कैंडिडेट रामकृपाल यादव और आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती के बीच हो रहा है। 2014 और 2019 में बीजेपी ने आरजेडी को नजदीकी मुकाबले में शिकस्त दी थी। हालांकि इस बार भी सामाजिक समीकरणों के लिहाज से दोनों के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। वहीं पटना साहिब लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी बार सांसद रविशंकर प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित को टिकट दिया है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों रोड शो भी किया था। वहीं राहुल गांधी भी अपने कैंडिडेट के पक्ष में रैली कर चुके हैं।
नालंदा और सासाराम में भी कड़ी टक्कर
नालंदा लोकसभा सीट पर जदयू ने एक बार फिर सांसद कौशलेंद्र कुमार को उतारा है, वहीं महागठबंधन की तरफ से भाकपा माले ने संदीप सौरभ (Sandeep Saurav) को टिकट दिया है। इस सीट पर सीएम नीतीश कुमार की साख दांव पर है। हालांकि पिछले कई चुनावों से लगातार जदयू को यहां जीत मिलती रही है। दूसरी तरफ सासाराम लोकसभा की सीट पर इस बार समीकरण बदला हुआ है। इस सुरक्षित सीट पर भाजपा ने छेदी पासवान का टिकटट काटकर नये प्रत्याशी शिवेश राम को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने मीरा कुमार (Meira Kumar) की जगह मनोज राम को मैदान में उतारा है।
काराकाट में मुकाबला दिलचस्प
काराकाट लोकसभा सीट पर लड़ाई काफी दिलचस्प हो गया है। एक तरफ एनडीए की ओर से उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि महागठबंधन की तरफ से भाकपा माले के राजाराम सिंह कुशवाहा मैदान में ताल ठोक रहे है। इसके अलावा भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव को काफी रोचक बना दिया है। हालांकि असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रियंका चौधरी को सिंबल देकर मतदाताओं को एक तरफ होने का मौका नहीं दिया है। असदुद्दीन ओवैसी खुद काराकाट जाकर क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर चुके है। इससे साफ है कि काराकाट में इश बार मुकाबला काफी रोचक हो गया है।
आरा और बक्सर में बड़े चेहरे मैदान में
आरा लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह इस बार भी भाजपा के प्रत्याशी हैं। उनके सामने महागठबंधन की तरफ से भाकपा माले ने तरारी के विधायक सुदामा प्रसाद को टिकट दिया है। वहीं बक्सर लोकसभा सीट पर भाजपा ने मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया है, जबकि राजद ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा भी निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर मैदान में ताल ठोक रहे हैं।
ये भी पढ़ें…बिहार आकर योगी आदित्यानाथ ने राम मंदिर के नाम पर मांगा वोट, पटना साहिब में जनसभा को किया संबोधित