रक्सौल,संवाददाता
रक्सौल के नौका टोला रोड में निहाल इंटरप्राइजेज का उद्घाटन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ बिहार विधान परिषद सदस्य श्री महेश्वर सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पूर्व ढाका विधायक फैसल रहमान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों में कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी, कपिल देव राय, पूर्व मुखिया मदन प्रसाद, प्रखंड प्रमुख श्याम पटेल, हरदिया पंचायत के मुखिया कबीर आलम तथा लायंस क्लब रक्सौल के सचिव विमल सराफ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
निहाल इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर सैफुल आजम ने बताया कि बदलते दौर में लोगों की प्राथमिकताएं भी बदल रही हैं। अब अधिकतर लोग पेट्रोल के बजाय सस्ते व पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। इसी मांग को ध्यान में रखते हुए इस इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम की शुरुआत की गई है। यहाँ ग्राहकों को किफायती दरों पर ब्रांडेड इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटी उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे न केवल खर्च में बचत होगी बल्कि पर्यावरण को भी लाभ पहुंचेगा।
इस मौके पर विधान परिषद सदस्य महेश्वर सिंह ने कहा, “इलेक्ट्रिक वाहन आज की ज़रूरत बन चुके हैं। खासकर छात्राओं व महिलाओं के लिए यह एक सुरक्षित, सस्ता और पर्यावरण के अनुकूल साधन है। इससे प्रदूषण में भी कमी आएगी। आने वाले समय में इलेक्ट्रिक साइकिल और स्कूटी हमारे जीवन का अहम हिस्सा बनेंगे।”
समारोह में स्थानीय ग्राम पंचायत से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। उपस्थित ग्राहकों ने इलेक्ट्रिक वाहनों में गहरी रुचि दिखाई और मौके पर ही कई बुकिंग की गईं। लोगों का मानना है कि यह पहल न केवल शहरवासियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी, बल्कि इससे रक्सौल में हरित परिवहन को भी बढ़ावा मिलेगा।
रक्सौल में सस्ते दरों पर इलेक्ट्रिक बाइक उपलब्ध निहाल इंटरप्राइजेज का उद्घाटन
