मुसरीघरारी(समस्तीपुर), संवाददाता
मुसरीघरारी (समस्तीपुर) में नगर पंचायत के वार्ड संख्या 17 के ग्रामीणों ने एनएच 322 (मुसरीघरारी–पटोरी रोड) पर चक्का जाम कर दिया। लगातार तीन दिनों से बिजली और नल-जल योजना के तहत पानी की आपूर्ति बाधित होने के कारण ग्रामीणों को मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा।
ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी में बिजली और पानी की समस्या से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। नल जल योजना पूरी तरह ठप है। पीने के पानी के लिए लोगों को दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा है।
जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और मुसरीघरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी को ठीक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शाम तक बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
प्रशासनिक आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया। तब एनएच 322 पर यातायात पुनः सामान्य हो सका। हालांकि, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शाम तक बिजली और पानी की व्यवस्था बहाल नहीं हुई तो वे दोबारा आंदोलन करने को विवश होंगे।
मुसरीघरारी में तीन दिनों से बिजली-पानी ठप ग्रामीणों ने एनएच 322 पर किया चक्का जाम, प्रशासन होता रहा हलकान
