बिहार के कई जेलों में एक साथ छापेमारी, कई जगहों पर मोबाइल और गांजा बरामद

By Team Live Bihar 52 Views
2 Min Read

बिहार के कई जेलों में आज सुबह-सुबह एक साथ छापेमारी हुई है. इस छापेमारी के बाद कैदियों के बीच हड़कंप मच गया है. कई जगहों पर मोबाइल और गांजा बरामद हुआ है.

बक्सर केंद्रीय कारा में डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. 3 घंटों से सभी सेलों में छापेमारी की जा रही है. कई थानों की पुलिस भी पहुंची हैं. इस जेल में कई खतरनाक कैदियों को रखा गया है.

जहानाबाद के मंडल कारा काको में डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर आज पूरे बिहार के जेलों में एक साथ छापेमारी की गई है. जहानाबाद डीएम और एसपी के नेतृत्व में भी छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान 5 मोबाइल बरामद किया गया है. सीवान जेल में भी छापेमारी हो रही है. मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में भी जेलों में छापेमारी हो रही है.

गया शहर के रामपुर मोहल्ला स्थित केंद्रीय कारागार, गया में जिले के वरिष्ठ पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आज अहले सुबह छापेमारी की गई. हालांकि इस दौरान किसी तरह के आपत्तिजनक सामान के बरामद होने की सूचना नहीं है। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, सिटी एसपी राकेश कुमार, सदर एसडीओ सहित कई पदाधिकारियों के नेतृत्व में छापामारी की गई। लगभग सवा 2 घंटे तक छापामारी चली। इस दौरान कैदियों में हड़कंप मच गया।

एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि अहले सुबह गया जेल में छापामारी की गई है। जेल के सभी बैरक को काफी बारीकी से छानबीन की गई है। हालांकि इस दौरान किसी तरह की आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुई है।

Share This Article