मध निषेध विभाग के DSP अभय कुमार यादव के दो ठिकानों पर निगरानी विभाग का रेड, भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद

2 Min Read

मध निषेध विभाग के DSP अभय कुमार यादव के दो ठिकानों पर बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने रेड की है। बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर एडीजी पंकज दराद और डीआईजी विकाश कुमार के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। पटना और खगड़िया में रेड हुई है। आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई की जा रही है।

खबर के अनुसार पटना के फुलवारी शरीफ के किराए के मकान के अफर टोला में और खगड़िया नगर थाना क्षेत्र के पैतृक आवास पर छापेमारी जारी है। दरअसल, बिहार पुलिस मुख्यालय मध निषेध विभाग DSP अभय कुमार यादव के दो ठिकानों पर पटना सहित खगड़िया में स्पेशल विजिलेंस यूनिट की कार्रवाई चल रही है। पटना उच्च न्यायालय द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर अभियुक्तों के खगड़िया और पटना स्थित आवासीय परिसरों की एक साथ तलाशी ली जा रही है।

दरअसल मध निषेध विभाग के पदस्थापित डीएसपी अभय कुमार यादव पर आरोप है कि उनके द्वारा बिहार में पूर्व शराबबंदी में अवैध तरीके से धन अर्जित की है। मिली शिकायत पर निगरानी की विशेष कोर्ट से इजाजत के बाद एक साथ भ्रष्टाचार में संलिप्त डीएसपी अभय कुमार यादव के दो ठिकाने पर छापेमारी जारी है। सूत्र की मानें तो कई अहम दस्तावेज निगरानी अन्वेषण ब्यूरो टीम के हाथ लगी है।

ये भी पढ़ें…7 साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार, आरोपी फरार

Share This Article