सिपाही के रिक्त 21 हजार 391 पदों की परीक्षा सिवान में 7 अगस्त से
- Advertisement -

सीवान में केंद्रीय चयन पार्षद (सिपाही भर्ती) के तत्वावधान में आयोजित होने वाली बिहार पुलिस परीक्षा की शुरुआत सात अगस्त से हो रही है। छह चरणों में आयोजित होने वाली यह परीक्षा सात अगस्त के अलावा 11 अगस्त, 18 अगस्त, 21 अगस्त, 25 अगस्त व 28 अगस्त को होगी। परीक्षा का आयोजन एक पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक होगा। जबकि, रिपोर्टिंग टाइम 9.30 बजे निर्धारित किया गया है।

सिपाही पद की परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। परीक्षा की तैयारी जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की देखरेख में तैयारी अंतिम चरण में हकेंद्रीय चयन पार्षद (सिपाही भर्ती) के तहत सिपाही के रिक्त 21 हजार 391 पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इधर, परीक्षा आयोजन को लेकर जिले में 24 केंद्र बनाए गये हैं। जहां कुल 12484 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हों सकेंगे।

परीक्षा को लेकर जिले में जो केंद्र बनाये गये हैं उसमें, डीएवी उच्च विद्यालय इंटर कॉलेज में 1050, वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में 925, संघमित्रा पब्लिक स्कूल में 800, बीवीएम पब्लिक स्कूल में 670 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

दास कबीर हाई स्कूल रसीद चक में 600 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

दिल्ली पब्लिक स्कूल आंखोंपुर में 625, लोग परीक्षा देंगे। दास कबीर हाई स्कूल रसीद चक में 600, इस्लामिया हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में 600, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता गौशाला रोड में 600, इकरा पब्लिक स्कूल सूरापुर में 600, महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर मखदुम सराय में 528, जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज में 500, दारोगा प्रसाद राय डिग्री कॉलेज में 500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

दारोगा प्रसाद राय इंटर कॉलेज में 500, इमानुअल मिशन हाई स्कूल में 500, आरएस पब्लिक स्कूल सुरापुर में 500, डीएवी मिडिल स्कूल में 460, श्रीमती राजवंशी देवी बालिका उच्च स्कूल में 400, दाऊद मेमोरियल उर्दू बालिका उच्च स्कूल में 400, महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर माधव नगर में 360, आर्य कन्या हाई स्कूल सीवान में 300, ब्रजकिशोर हाई स्कूल श्रीनगर में 300, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर बरहन गोपाल 300, विद्या भवन महिला कॉलेज सीवान में 250 व आदर्श राजकीय वीएम मिडिल स्कूल में 216 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here