बारिश के पानी को लेकर हुए विवाद में जमकर मार पीट एक ही परिवार के 4 लोगों की लाठी-डंडों से पिटाई, सभी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती

By Team Live Bihar 264 Views
1 Min Read

सहरसा, संवाददाता
सहरसा जिले के कनरिया थाना क्षेत्र के बेलबारा गांव में बारिश के पानी के बहाव को लेकर हुए विवाद में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। शनिवार की देर शाम को हुई इस घटना में शंकर यादव (35), दीपक यादव (20), ज्ञानी देवी (65) और ममता देवी (30) को मारपीट में गंभीर चोटें आईं।
घायलों को सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना राम बदन यादव के दरवाजे पर बारिश के पानी के बहने को लेकर शुरू हुई। घायल पक्ष का आरोप है कि पड़ोसियों ने मिलकर उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
कनरिया थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share This Article