दुर्लभ ब्राउन उल्लू को वन विभाग ने घर से किया रेस्क्यू

2 Min Read

जमुई, संवाददाता
जमुई के मलयपुर वन क्षेत्र के लक्ष्मीपुर प्रखंड के सोनदीपी गांव में सोमवार रात एक दुर्लभ प्रजाति का ब्राउन उल्लू मिला। जानकारी के अनुसार सोनदीपी गांव के निवासी विकास कुमार यादव घर के बरामदे में खाट पर सो रहे थे। रात करीब दो बजे खाट के नीचे से अचानक फड़फड़ाहट और तेज डरावनी आवाज सुनाई दी।
आवाज सुनकर वह घबरा गए और तुरंत परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया। सभी ने मिलकर जब रोशनी की तो देखा कि खाट के नीचे एक ब्राउन रंग का उल्लू है। परिवार ने सावधानीपूर्वक उल्लू को पकड़ा और एक कमरे में बंद कर दिया। रातभर परिवार के लोग जागकर उसकी निगरानी करते रहे।
सुबह होते ही यह खबर पूरे गांव में फैल गई। लोग उल्लू को देखने के लिए विकास के घर पहुंचने लगे। विकास ने उल्लू के एक पैर में रस्सी बांधकर उसे सुरक्षित रखा और वन विभाग को सूचना दी। मंगलवार दोपहर को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उल्लू को रेस्क्यू कर ले गई।
वन आरक्षी नीलू पासवान ने बताया कि यह उल्लू दुर्लभ प्रजाति का बार्न आउल है। यह भारत में कम ही पाया जाता है। यह उल्लू अभी बच्चा है और इसका वजन लगभग 700 ग्राम है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये तक आंकी जाती है। उल्लू को डॉक्टर से जांच के बाद दो दिन तक निगरानी में रखा जाएगा। फिर उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
इससे पहले 14 जुलाई को भी जमुई शहर के बिहारी मोहल्ले में एक बड़े सफेद रंग के उल्लू का रेस्क्यू वन विभाग ने किया था। उसकी कीमत 20 से 30 लाख रुपए बताई गई थी।

Share This Article