अवैध स्वास्थ केंद्रों के विरुद्ध धावा दल का गठन

By Team Live Bihar 77 Views
2 Min Read

बेगूसराय, संवाददाता
जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर बेगूसराय में चल रहे अवैध क्लीनिक, अस्पताल, अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी अभियान चलाया जायेगा। इस बाबत बेगूसराय के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने तीन सदस्यीय टीम गठन किया है। टीम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड थाना प्रभारी को शामिल किया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि अनुमंडल स्तर पर इसकी देख-रेख के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है, जबकि जिला स्तर पर उप विकास आयुक्त पूरे अभियान का नोडल पदाधिकारी नामित किये गये है।
सिविल सर्जन ने बताया कि जिला पदाधिकारी को लगातार बेगूसराय जिले में अवैध क्लीनिक, अस्पताल अल्ट्रासाउंड सेंटर आदि के संचालन की जानकारी प्राप्त हो रही थी, जिसके तहत धावा दल का गठन किया गया है। अवैध रूप से चलने वाले अस्पतालों एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर पर बिहार नैदानिक स्थापना (रजिस्ट्रीकरण एवं विनियमन) नियमावली-2023 एवं संशोधित नियमावली-2025 एवं पीए एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी।
सिविल सर्जन द्वारा आईएमए के सदस्यों को धावा दल को सहयोग करने की बात कहीं गई है, साथ ही सभी धावा दल के पदाधिकारी प्रत्येक दिन सिविल सर्जन को जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे, जिसके आलोक में उप विकास आयुक्त द्वारा इसकी समीक्षा की जायेगी। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा भी प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा की जायेगी।

Share This Article