- Advertisement -

बिहार के डीजीपी रहे गुप्तेश्वर पांडेय ने पुलिस की नौकरी छोड़ दी है। उन्होंने वीआरएस ले लिया है. बिहार सरकार ने इस संबंध में 22 सितंबर की देर रात आदेश भी जारी कर दिया. अब वे राजनीतिक पारी शुरु कर सकते है. जानकारी के अनुसार वे शाहपुर विस क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. उनके एनडीए प्रत्याशी के रुप में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है. DGP के वीआरएस लेने के बाद एसके सिंघल को बिहार के डीजीपी का प्रभार दिया गया है.गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना सरकार के वेबसाइट पर अपलोड करने के बाद उस आदेश को आनन-फानन में हटा लिया गया है.आखिर आदेश को हटाया क्यो गया इसे बताने के लिए कोई तैयार नहीं.

गुप्तेश्वर पांडे के वीआरएस लेने संबंधी अधिसूचना को आखिर गृह विभाग की वेबसाइट से किन परिस्थितियों में हटाया गया यह एक बड़ा सवाल पैदा करता है. जबकि बाकी अपलोड फाइल खुल रहा है.

बता दें 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल पांच महीने बाद समाप्त होने वाला था. उन्हें 31 जनवरी 2019 को बिहार का डीजीपी बनाया गया था. राज्य के पुलिस महानिदेशक के रूप में गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल 28 फरवरी 2021 को पूरा होने वाला था, लेकिन इसके पहले ही सेवानिवृति ले ली.जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक गुप्तेश्वर पांडेय ने चुनावी मैदान में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है. बस चुनाव की तारीख ऐलान होने का इंतजार है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here