पूर्व सांसद स्व. राम नरेश कुशवाहा की पुण्यतिथि पर लखनऊ पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, दी श्रद्धांजलि

By Team Live Bihar 85 Views
1 Min Read

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जनता दल यूनाइटेड भी पूरी तरह से जुटी हुई है. पार्टी ने यूपी में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए कई नेताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी है. इसी कड़ी में जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज लखनऊ पहुंचे जहां जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.

लखनऊ में महात्मा फुले फाउंडेशन और अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा द्वारा स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व सांसद स्वर्गीय राम नरेश कुशवाहा की पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में शामिल होने उपेंद्र कुशवाहा भी पहुंचे. वहां उन्होंने स्वर्गीय राम नरेश कुशवाहा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

 लखनऊ के गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  पूर्व मंत्री और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा, वशिष्ठ अतिथि के रूप में  उत्तर प्रदेश कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुशवाहा मौजूद रहे. 

Contents
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जनता दल यूनाइटेड भी पूरी तरह से जुटी हुई है. पार्टी ने यूपी में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए कई नेताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी है. इसी कड़ी में जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज लखनऊ पहुंचे जहां जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.लखनऊ में महात्मा फुले फाउंडेशन और अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा द्वारा स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व सांसद स्वर्गीय राम नरेश कुशवाहा की पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में शामिल होने उपेंद्र कुशवाहा भी पहुंचे. वहां उन्होंने स्वर्गीय राम नरेश कुशवाहा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. लखनऊ के गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  पूर्व मंत्री और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा, वशिष्ठ अतिथि के रूप में  उत्तर प्रदेश कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुशवाहा मौजूद रहे. 
TAGGED:
Share This Article