लाइव बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए प्रथम चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. इस बाबत आज नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान की बेहतर व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन ने मुस्तैदी और कड़ाई से मतदान केंद्रों के लिए बैलट बॉक्स के साथ कर्मचारियों को गया कॉलेज से रवाना किया. नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान सुरक्षा के घेरे में होगा. नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए प्रशासन ने भारी संख्या में नक्सल प्रभावित इलाकों के चप्पे-चप्पे में अर्धसैनिक बल सहित विभिन्न सुरक्षा बलों की तैनाती की है. मतदान पेटियों को लेकर मतदान कर्मी अपने-अपने इलाके में रवाना हो रहे हैं.
जिलाधिकारीअभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि मतदान के लिए आम आवाम से उन्होंने अपील की है और कहा है कि अपने मत का प्रयोग अवश्य करें. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होना है. पहले चरण के मतदान के लिए आज गया कॉलेज से पुलिस बल ईवीएम मशीन लेकर अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो रहे है. वहीं इनके साथ पोलिंग पार्टी एवं पुलिस बल भी रवाना हो रहे हैं। उन्होंने शहरवासियों से अपील किया है कि अपने मतों का प्रयोग जरूर करें। कहीं से भी गड़बड़ी होने पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। निष्पक्ष एवं निर्भीक वातावरण में मतदान कराया जाएगा।
आपको बता दें कि गया जिले के अंतर्गत 10 विधानसभा क्षेत्र है। जिसमें गया शहरी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, गुरुआ, बोधगया, इमामगंज, बाराचट्टी, शेरघाटी, टिकारी विधानसभा है। वही कई ऐसे विधानसभा क्षेत्र है, जहां नक्सलियों का गढ़ भी माना जाता है। जिसको लेकर नक्सल क्षेत्रों में सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी पुलिस बल की तैनाती की गई है।