हाथरस गैंगरेप को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर किया हमला, बोले- सिर्फ फोटो सेशन कराते हैं

By Team Live Bihar 66 Views
2 Min Read

यूपी के हाथरस में गैंगरेप की घटना को लेकर कांग्रेस और विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी यूपी की योगी सरकार को इस मामले पर लगातार घेर रहे हैं। ऐसे में अब इस मामले में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बचाव में उतर आए हैं। गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि वो सिर्फ नौटंकी करते हैं। राहुंल गांधी ये सब केवल फोटो सेशन के लिए करते हैं।

अपने बयान में गिरिराज सिंह आगे कहा कि राहुल गांधी हाथरस गांव में पीड़िता से मिलने के लिए नहीं पहुंचे थे बल्कि नौटंकी करने के लिए गए थे। उन्होंने कहा कि वीडियो में साफ तौर पर लग रहा है कि धक्का कम, नौटंकी करने के लिए वे बार-बार गिर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एसआईटी टीम का गठन किया है। जांच की प्रक्रिया के माध्यम से उन्होंने आने जाने के लिए कुछ समय के लिए लोगों को रोक लगाया है। मगर कानून को तोड़ने का काम राहुल गांधी करते हैं।

गिरिराज ने कहा कि मैं तो टीवी पर देख रहा था, जिसमें लग रहा था कि धक्का कम खुद गिर—गिर कर नौटंकी कर रहे थे। उन्होने कहा कि इसी तरह कोविड – के समय भी मीडिया में बने रहने के लिए वो यह सब ज्यादा कर रहे थे। गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल गांधी न तो कोविड -19 में कहीं दिखाई पड़े और न ही पीड़ितों के गांव में, दिखाई दिए तो दिल्ली की सड़कों पर। राहुल गांधी बस फोटो सेशन में जाते हैं और आज एक बार फिर वे हाथरस जा रहे हैं।

Share This Article