Gold-Silver
- Advertisement -

पटना डेस्कः धनतेरस से पहले ही सोना और चांदी की कीमत में लगातार तेजी देखी जा रही है। इसका असर ग्रामीण क्षेत्र के सर्राफा मंडी पर भी पड़ा है। वैसे शहर के व्यवसायी की माने तो कोई खास असर महंगाई का नहीं दिख रहा है। लोग काफी आराम से खरीददारी कर रहे हैं, करवां चौथ पर अच्छी खासी बिक्री भी हुई है। धनतेरस से पहले ही बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 80 हजार से 81 हजार रुपये, 22 कैरेट 72,500 और 18 कैरेट 60900 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी का भाव 90 हजार रुपये प्रति किलो था जो एक लाख तक पहुंच सकता है।

बता दें कि सोना अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। जनवरी 2023 से अब तक सोना के भाव में करीब 15 हजार रुपये तो चांदी के भाव में 19 हजार रुपये की तेजी दर्ज की गयी है। इस बार धनतेरस में सोने के इस बढ़ते भाव का पूरा असर देखने को मिलेगा। दो अप्रैल को 24 कैरेट सोना के भाव 6 हजार रुपये की तेजी के साथ 71 हजार रुपये और चांदी के भाव में एक हजार रुपये की तेजी थी। जनवरी से लेकर मई माह तक में भाव में काफी तेजी से उतार चढ़ाव देखने को मिला है। इसके बाद अगस्त महीने से लगातार तेजी के साथ सोना और चांदी के भाव में तेजी का दौड़ जारी है।

स्वर्ण कारोबारियों की माने तो महंगाई का असर है, लेकिन शादी विवाह, पर्व त्योहार में लोगों को जेवरात भी तो लेना है। सोना खरीदने को लेकर लोगों में उत्साह भी है। इधर स्वर्ण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष के मुताबिक महंगाई का मिला जुला असर कहा जायेगा। लोग धनतेरस पर अग्रिम बुकिंग भी करा रहे हैं। कहा कि चांदी का रेट पिछले साल 65 हजार किलो था जो अभी 90 से 95 हजार हो गया है। सोना में भी अभी इजाफा की संभावना है।

महंगाई के बाद भी यहां सर्राफा मंडी में करीब आठ से 10 करोड़ का कारोबार हुआ. शहर में छोटी बड़ी करीब 245 स्वर्ण दुकान है जहां छोटे बाजारों को मिला दिया जाय तो यह संख्या करीब 500 तक हो सकती है. स्वर्ण व्यवसायी संघ के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद स्वर्णकार ने बताया कि कारवां चौथ पर करीब आठ से 10 करोड़ का कारोबार हुआ है जिससे धनतेरस को ले लोगों में उम्मीद है अच्छे व्यवसाय की . महंगाई के बावत पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि अरब देशों के बीच जारी जंग भी इसका एक कारण है. इधर पूर्व व वर्तमान अध्यक्ष की माने तो पुराना सिक्का 1250 से 1300 रुपये अभी है।

सोना और चांदी के भाव में तेजी का का यहां कोई खास असर नहीं दिख रहा। बाजार की स्थिति यह है कुछ दुकानों को छोड़ दे बाकी दुकानदार काफी परेशान भी है। उधारी का काम तो लगभग बंद सा हो गया है। जिस तरह भाव में तेजी हो रही है ऐसे में दुकानदार उधार देना नहीं चाहते हैं। ग्राहक भी आवश्यकता के अनुसार ही खरीदारी करने पहुंचते हैं। वैसे धनतेरस पर स्वर्ण मंडी में 100 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें..पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here