- Advertisement -

भारतीय रेलवे के पूर्व मध्य रेलवे जोन ने कोरोना काल के बीच चल रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विस्तार किया है. रेलवे ने बिहार के जयनगर, दरभंगा, बरौनी, रक्सौल, मुजफ्फरपुर और सहरसा से चल रही 13 स्पेशल ट्रेनों को अब 31 दिसंबर तक चलाने का फैसला किया है. बता दें कि रेलवे ने कोविड-19 के बीच फेस्टिव सीजन में 30 नवंबर तक यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन करने का ऐलान किया था.

जिसके बाद से यात्रियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि क्या 30 नवंबर के बाद इन ट्रेनों का परिचालन बंद हो जाएगा. रेलवे द्वारा 31 दिसंबर तक ट्रेनों के परिचालन की घोषणा करने के साथ ही इन सभी अटकलों पर विराम लग गया है. पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेलमंडल के अलग-अलग स्टेशनों से खुलने वाली 13 विशेष ट्रेनों के परिचालन को 31 दिसंबर तक चलाने की हरी झंडी मिल गई है.

यहां देखिये ट्रेनों की पूरी लिस्ट :-

  1. 02521/02522 बरौनी- एरनाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस
  2. 02577/02578 दरभंगा -मैसुर – दरभंगा एक्सप्रेस
  3. 02545/02546 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस
  4. 05547/05548 जयनगर – लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस
  5. 05272/05271 मुजफ्फरपुर – हावड़ा एक्सप्रेस
  6. 05559/05560 दरभंगा – अहमदाबाद एक्सप्रेस
  7. 05251/05252 दरभंगा – जालंधर सिटी एक्सप्रेस
  8. 05563/05564 जयनगर-उधना एक्सप्रेस
  9. 05531/05532 सहरसा – अमृतसर एक्सप्रेस
    10- 05267/05268 रक्सौल -लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस

11- 05529/05530 सहरसा – आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस

12- 03228/03227 राजेन्द्र नगर – सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस

13- 03226/03225 जयनगर – पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस

समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने बताया कि पूर्व के समय सारणी के अनुसार चल रही इन 13 ट्रेनों का 31 दिसंबर तक विस्तार हुआ है. विशेष ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को आरक्षण काउंटर से आरक्षित टिकट लेना होगा.

यात्रियों को ट्रेन खुलने के समय से कुछ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा जिससे उन्हें कोविड-19 की जांच के बाद प्लेटफॉर्म में एंट्री मिल सके. सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने कहा कि यात्रा के दौरान ट्रेनों में यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा दिशा-निर्देशें का पालन करना अनिवार्य होगा.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here