लाइव बिहार: ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी के साथ-साथ बड़ी राहत! हाटेबाजारे एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन तीन दिसंबर से होगा। सहरसा से सियालदह के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने की अनुमति दी गई है। हालांकि इसमें से एक ट्रेन ही जिले के मानसी रेलवे स्टेशन होकर पूर्व की तरह सहरसा तक पहुंचेगी। दूसरी हाटेबाजारे स्पेशल ट्रेन कटिहार व पूर्णिया होते हुए सहरसा रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगी। इन ट्रेनों के चलने से खगड़िया सहित कोसी क्षेत्र के रेल यात्रियों को बंगाल जाना आसान हो जाएगा।
बता दें कि कोरोना के कारण लॉकडाउन में इस ट्रेन का परिचालन एहतियातन बंद कर दिया गया था। अब धीरे-धीरे बंगाल के लिए भी ट्रेन परिचालन सुचारू हो रहा है। हालांकि अभी स्पेशल ट्रेन के रूप में ही इसे चलाया जा रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 03164 व 03163 हाटेबाजारे स्पेशल ट्रेन सहरसा-सियालदह वाया मानसी होकर तीन दिसम्बर से सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को चलेगी।
यह ट्रेन सहरसा से खुलकर मानसी रेलवे स्टेशन शाम चार बजे पहुंचेगी। वहीं दूसरी 03170 व 03169 हाटेबाजारे सहरसा-सियालदह वाया पूर्णिया होकर दो दिसम्बर से चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन यानि बुधवार व शुक्रवार को चलेगी। इधर मानसी स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार मंडल ने बताया कि परिचालन को लेकर विभागीय तैयारी शुरू कर दी गई है।