भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड के डिलिया गांव राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे, जहां 1857 के महानायक बिर बांकुरा बाबू कुंवर सिंह के विजय उत्सव के मौके पर एक अस्पताल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस इलाके के लोगों को बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने में इसका बड़ा योगदान रहेगा। इसके लिए उन्होंने अस्पताल के निदेशक और अन्य लोगों को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि इन इलाके के मरीजों को इलाज के लिए काफी दूर जाना पड़ता है। इसलिए इन इलाके के लोगों के लिए यह अस्पताल मिल का पत्थर साबित होगा।
इस मौके पर राज्यपाल को आयोजन समिति की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उपस्थित तरारी के विधायक विशाल प्रशांत ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि तरारी की धरती पर पहली बार किसी राज्यपाल महोदय का आगमन हुआ है। उन्होंने कहा कि तरारी के विकास को लेकर एक नई लकीर खींचने का प्रयास किया है। आने वाले दिनों में खेल के मैदान से लेकर डिग्री कॉलेज और अन्य विकास के जो कार्य हैं तरारी में दिखेंगे। वहीं राज्य सरकार से मिली स्वीकृति के अनुसार 91 सड़कों के निर्माण को लेकर तुरंत ही शिलान्यास का कार्य किया जाएगा।
वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले को राज्यपाल ने घिनौना कुकरित बताते हुए कहा कि यह आतंकी हमला उतना ही जघन्य अपराध है काम की घटना की उतना ही काम है जघन्य अपराध है मानवता भारत के खिलाफ नहीं अकेले मानवता के खिलाफ अपराधी और यह हम समझ सकते हैं कि इसका कारण क्या है जो वह ताकत है जो भारत को खंडित करना चाहते हैं भारत को कमजोर करना चाहते हैं। वह वह जाति के अपराधी नहीं है मानवता के अपराधी है।
उनको कहेंगे क्या आज स्वर्गीय वीर कुंवर सिंह जी की जयंती का दिन है उनका इतना बड़ा नाम है त्याग और तपस्या के लिए देश की आजादी के लिए और मैं उनकी का जो जन्म उनकी जो जन्म भूमि है जो जिला उनकी जन्म भूमि है वहां मुझे आज आने का अवसर मिला है इसलिए आपसे बहुत अच्छा लगा है बहुत ही अच्छा है इन्होंने आमंत्रित किया मैं आ गया पहले आमंत्रित किया होगा।
ये भी पढ़ें…शिक्षा विभाग में करोड़ों का घोटाला, विपक्ष ने फर्जी बिलिंग का लगाया आरोप समय रहते राशि रोकी गई : जिलाधिकारी