लाइव बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के बीच चल रहे सस्पेंस धीरे-धीरे खुलता जा रहा है. हम प्रमुख जीतन राम मांझी के चुनाव लड़ने का कयास भी खत्म हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक जीतन राम मांझी गया के इमामगंज से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. इसको लेकर वे 7 अक्टूबर को नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक हम पार्टी ने आज संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है. आज होने वाली इस बैठक में हम विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है. जानकारी के मुताबिक एमएलसी संतोष कुमार इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
हम की संसदीय बोर्ड की बैठक में पहले उम्मीदवारों के नाम पर र्चचा की जाएगी. उसके बाद देर शाम तक नामों का ऐलान भी कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि जीतन राम मांझी इस संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं. जिस कारण वे आज की मीटिंग में मौजूद नहीं रह सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक हम विधानसभा चुनाव में 7 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकती है. हम के मुखिया ने ये तय भी कर दिया है कि इन सात सीटों पर किसी बाहरी कैंडिडेट को नहीं उतारेंगे. बता दें कि सीट शेयरिंग को लेकर भी जीतन राम मांझी और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात भी हो चुकी है. अब बस सीटों का औपचारिक ऐलान ही बाकी है.
गौरतलब है कि कोरोना काल में बिहार पहला राज्य है, जहां चुनाव होने जा रहा है. चुनाव आयोग ने इसकी तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है. वहीं दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर को है. जिसके बाद 10 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.