- Advertisement -

Desk: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की तबीयत खराब चल रही है। उनसे मिलने लालू के हनुमान माने जाने वाले भाेला यादव तथा बेटी मीसा भारती के आज रांची पहुंच रहे हैं। इस बीच लालू के समर्थक उनकी सेहत के लिए पटना सहित बिहार में जगह-जगह प्रार्थना कर रहे हैं। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी अपने सरकारी आवास पर गुरुवार से एक सप्‍ताह की भागवत कथा (Bhagwat Katha) का आयोजन किया है।

तेजस्‍वी व राबड़ी ने की लालू यादव से बात

चारा घोटाला में सजा पाए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत गुरुवार को अधिक खराब हो गई। इसकी सूचना पटना पहुंची तो परिवार के लोग एवं पार्टी के नेता-कार्यकर्ता चिंतित हो गए। लालू के बेटे व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा पत्‍नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने फोन कर उनका हालचाल जाना। लालू के हनुमान माने जाने वाले भोला यादव ने भी आरजेडी प्रमुख से फोन पर बात की। इस बीच गुरुवार को लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर एक सप्‍ताह के भागवत कथा का आरंभ किया।

बेटी मीसा व भोला यादव करेंगे मुलाकात

लालू से मुलाकात करने के लिए शुक्रवार को उनकी बेटी व राज्‍यसभा सांसद मीसा भारती तथा आरजेडी नेता भोला यादव रांची पहुंच रहे हैं। इस बीच भोला यादव ने लालू का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने हवाले से बताया है कि आरजेडी सुप्रीमो की सारी रिपोर्ट सामान्य है। चिंता की कोई बात नहीं है।

पटना में भागवत कथा में डूबे तेज प्रताप

लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर एक सप्‍ताह के भागवत कथा का आरंभ किया, जिसके लिए वृंदावन से कथा वाचक बुलाए गए हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here