- Advertisement -

पटनाः राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह संसद के मौजूदा सत्र में बड़ी उलझन में फंसते दिख रहे हैं। क्योंकि जदयू ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया है. व्हिप जारी होने के बाद अब राज्यसभ में पार्टी के रुख के अनुरुप ही किसी भी विधेयक का समर्थन या विरोध करना जदयू सांसदों के लिए अनिवार्य हो गया है। दरअसल मानसून सत्र के लिए पार्टी के राज्यसभा सांसदों को दिल्ली सेवाओं पर केंद्र के विधेयक के खिलाफ मतदान करके पार्टी के रुख का समर्थन करने के लिए तीन पंक्तियों वाला व्हिप जारी किया है।

हरिवंश को व्हिप जारी किया गया है. जदयू सांसद और उपसभापति हरिवंश के कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है कि उन्हें व्हिप जारी हुआ है. इसमें यह भी कहा गया है कि हरिवंश के कार्यकाल में पहली बार व्हिप प्राप्त होने की पुष्टि की गई है. ऐसे में हरिवंश जो मौजूदा समय में उप सभापति के पद पर हैं उन्हें अब पार्टी के व्हिप के अनुरूप मोदी सरकार द्वारा लाये जा रहे विधेयक के खिलाफ में वोट डालना होगा. वहीं जदयू भले ही पीएम मोदी का हर मोर्चे पर विरोध कर रही हो लेकिन हरिवंश ने नए संसद का उद्घाटन के अवसर पर शामिल होकर जदयू से अलग रुख अपनाया था।

हरिवंश का यह कदम उनकी पार्टी को रास नहीं आय था. तब जदयू के कई नेताओं ने इसे लेकर हरिवंश की आलोचना की थी. वहीं कई अन्य मौकों पर भी हरिवंश की केंद्र की मौजूदा मोदी सरकार के साथ नजदीकियों की बातें सामने आई. वहीं जदयू द्वारा अब पार्टी के सभी राज्यसभा सांसदों को व्हिप जारी करने से हरिवंश के लिए उलझन बढ़ेगी कि वे पार्टी के साथ जाएं या इसका विरोध करें. अगर वे विरोध करते हैं तो पार्टी उनके खिलाफ अनुशानात्मक कार्रवाई कर सकती है।

वहीं हरिवंश को व्हिप जारी करने को लेकर राज्यसभा में जद (यू) के मुख्य सचेतक अनिल हेगड़े ने कहा कि  ”जब भी महत्वपूर्ण विधेयक आते हैं, न केवल जद (यू) बल्कि सभी दल अपने सांसदों को व्हिप जारी करते हैं. हमने अपनी पार्टी के सांसदों को व्हिप जारी किया है.” हमने हमेशा यही किया है. उन्होंने कहा कि मैं इसका पता लगाऊंगा कि क्या पहले भी किसी मौके पर उपसभापति को व्हिप जारी किया गया था. चुकी वे हमारी पार्टी जदयू से राज्यसभा सांसद हैं तो ऐसे में उन्हें भी व्हिप जारी किया गया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here