हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित, 15 दिन पहले ही लगाया था Covaxin का टीका

By Team Live Bihar 126 Views
2 Min Read

इस वक़्त की बड़ी खबर हरियाणा से सामने आ रही है जहां हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

अनिल विज ने ट्वीट करके बताया- ‘मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं और अभी सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हूं. जो लोग भी बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये हैं उनसे यह अपील है वो भी अपना टेस्ट कराएं.’

बड़ी बात यह है कि अनिल विज ने 15 दिन पहले कोवैक्सीन परीक्षण में वालंटियर के तौर पर Covaxin का टीका लगवाया था. कोरोना वायरस महामारी के बचाव के लिए भारत बायोटेक और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की दवा कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बचाव के लिए भारत बायोटेक और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की दवा कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है. पहले और दूसरे चरण के ह्यूमन ट्रायल में करीब एक हजार वॉलंटियर्स को यह वैक्सीन दी गई थी. इस वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण भारत में 25 केंद्रों में 26,000 लोगों के साथ किया जा रहा है. ये भारत में कोविड-19 वैक्सीन के लिए आयोजित होने वाला सबसे बड़ा ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल है.

Share This Article