लू प्रभावित मरीजों के लिए अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग सदर अस्पताल में 10 बेड का आईसीयू तैयार, बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील

By Team Live Bihar 65 Views
2 Min Read

भागलपुर, संवाददाता
भागलपुर में लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है। अप्रैल महीने के शुरुआत में ही पारा 35 के पार पहुंच गया है। हीट वेव की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन अलर्ट मोड में हैं। मुख्यालय के आदेश के बाद भागलपुर के सदर अस्पताल में 10 बेड का लू वार्ड बनाया गया है। सदर अस्पताल में ऑक्सीजन से लेकर पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध है।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतें और अधिक से अधिक पानी पिएं। इसके अलावा, धूप में बाहर निकलने से बचें और हल्के कपड़े पहनें। जरूरी काम पढ़ने पर ही घर से बाहर निकले। वही, उन्होंने कहा, की ऐसी कोई शिकायत आने के सीधे अस्पताल आए और डॉक्टरों से मिले, उनसे सलाह ले।
अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजू ने बताया कि अभी तक तो एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। भागलपुर के सदर अस्पताल में 10 बेड के आईसीयू को तैयार किया गया है। ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके।
अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि लू से प्रभावित मरीजों के लिए विशेष चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सभी चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ को इस संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है। इस गर्मी में स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इसलिए, सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी सेहत का ख्याल रखें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत अस्पताल यह स्थानीय लोकल डॉक्टर से संपर्क करें

Share This Article