कोरोना मरीजों के लिए मसीहा बनकर सामने आया बिहार छात्र संसद

By Team Live Bihar 153 Views
2 Min Read

Patna: बिहार की राजधानी पटना में कोरोना के दौरान कई लोग मरीजों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। कोई लोगों को फ्री में ऑक्सिजन दे रहा है तो कोई उनके घर तक खाना पहुंचा रहा है। उन्हीं में से एक बिहार छात्र संसद हैं जो अपनी वॉलिंटियर के साथ मिलकर पटना में कोविड मरीजों को खाना पहुंचाने का काम कर रही हैं। संकट की इस घड़ी में पटना में कई लोग कोविड मरीजों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। हर व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार लोगों की मदद कर रहा है।

कोरोना संक्रमित लोगों के लिए खाना एक बड़ी समस्या होती है। ऐसे में बिहार छात्र संसद ने पटना में एक सप्ताह पहले 100 कोविड मरीजों के लिए खाना बनना शुरू किया। खाना बनने के बाद उसे पैक करके लोगों के घर तक वह खाना वितरण होता है। सोनू राज लगातार ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे है। बिहार छात्र संसद के संस्थापक अंकित ने कहा कि कई लोग सोशल मीडिया का यूज नहीं करते हैं। हम उनके पास दूसरे माध्यमों के जरिए पहुंचने की कोशिश करते हैं। ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद हो।

वहीं, सोनू राज और मोहित लोगों तक खाना पहुंचाते हैं। इन लोगों का ज्यादा फोकस वैसे लोगों पर रहता है, जिनके बच्चे घर में नहीं रहते हैं। वह अकेले रहते हैं। अंकित ने कहा कि हमारे पास काफी वॉलिंटियर हैं। हमलोग कई लोगों से खाना कलेक्ट करते हैं। हमलोग पटना में हर जगह कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी करते हैं। 

Share This Article