- Advertisement -

Desk: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप पिता के बुलावे पर सोमवार को दिल्ली पहुंचे। बीते दिनों राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ विवादित बयान देकर घिरे तेजप्रताप पिता के समक्ष इस मसले पर संभवत: अपना पक्ष भी रखेंगे।

हालांकि उनके समर्थकों का कहना है कि पिता की हाईकोर्ट से बेल खारिज होने के बाद वे उनसे मिलने और उनकी सेहत का हाल जानने दिल्ली गये हैं। ट्रेन से दिल्ली रवाना होने के पहले उन्होंने कहा कि पिताजी से मिलने जा रहा हूं। शराबबंदी को फेल बताते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार भी बिहार को नहीं संभाल पा रही है।

बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को अभी जेल में ही रहना होगा। 19 फरवरी 2021 को झारखंड हाईकोर्ट ने दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत देने से इनकार करते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी। लालू प्रसाद ने आधी सजा काट लेने का दावा करते हुए जमानत का आग्रह किया था, लेकिन सीबीआई ने इसका विरोध किया और लालू प्रसाद की आधी सजा कम होने में कम से कम दो माह शेष रहने की दलील दी।

जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने माना कि लालू का दावा सही नहीं है और उनकी आधी सजा पूरी होने में करीब 60 दिन कम है। ऐसे में उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती। जमानत खारिज होने के बाद लालू प्रसाद को अब 60 दिनों के बाद फिर से हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर करनी होगी। लालू प्रसाद पर चारा घोटाले से संबंधित पांच मामले चल रहे हैं। चार मामलों में उन्हें दोषी करार देते हुए सजा सुनायी गयी है। इनमें तीन मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here