मुजफ्फरपुर: 11 से 20 नवंबर तक राजगीर में होने वाले महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप को एक खास अवसर मानकर बिहार सरकार के खेल विभाग ने राज्य स्तरीय ट्रॉफी गौरव यात्रा शुरू की है जो रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंची। मुजफ्फरपुर के डीएम-एसएसपी ने इसका स्वागत किया। महिला वर्ग में एशियन हॉकी चैंपियनशिप की अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 11 से 20 नवंबर तक राजगीर के स्पोर्ट्स अकादमी में आयोजित की जाएगी। खेल जगत में बिहार के लिए यह अत्यंत महतवपूर्ण अवसर है और इस अवसर को यादगार बनाने में बिहार सरकार कोई भी कसर छोड़ नहीं रही है जिसमे हॉकी को बढ़ावा देने के लिए ट्रॉफी गौरव यात्रा का आयोजन भी एक खास हिस्सा ही है ।
रविवार को ट्रॉफी गौरव यात्रा सिकंदरपुर स्थित स्पोर्ट्स कंपलेक्स सिकंदरपुर में यात्रा पहुंची जहां पहले से मौजूद डीएम-एसएसपी और एसडीएम सहित कई अधिकारियों ने इसका स्वागत किया। बता दें कि ये ट्रॉफी गौरव यात्रा सारण से होते हुए मुजफ्फरपुर आई है । मुजफ्फरपुर में रात्रि विश्राम के बाद यह यात्रा समस्तीपुर के लिए प्रस्थान करेगी।
इसके पहले ट्रॉफी गौरव यात्रा के मुजफ्फरपुर पहुंचने पर शहर के विभिन्न भागों से गुजरते हुए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सिकंदरपुर में लाया गया। ट्रॉफी गौरव यात्रा का उद्देश्य सूबे भर में हॉकी को बढ़ावा देना है और जहां-जहां से यह गुजरी है वहां-वहां लोगों और खासकर महिलाओं का उत्साह बढ़ाया जिससे यह संकेत मिलता है कि इस यात्रा से हॉकी को बढ़ावा देने में काफी मदद मिलेगी। राजगीर में होने वाले महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप में भारत,चीन,जापान, द. कोरिया,मलेशिया और थाईलैंड देश के खिलाड़ी भाग ले रहे है। इस दौरान में सैकड़ों खिलाड़ी को डीएम सुब्रत और एसएसपी राकेश ने सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया।
डीएम सुब्रत सेन ने बताया है कि यह बिहार के लिए बड़े गौरव की बात है कि हम एक अंतरराष्ट्रीय खेल का आयोजन कर रहे हैं। ये बिहार के खिलाड़ी के लिए बहुत की प्रेरणा देने वाला और सम्मान को बढ़ाने वाला है। इस दिशा में बिहार आगे बढ़ रहा है और यहां के खिलाड़ी देश के बेहतर खेल का प्रदर्शन कर अपना डंका बजा रहे हैं।