राघोपुर में तेजस्वी 2459 वोटों से आगे, बीजेपी के सतीश कुमार दे रहे कड़ी टक्कर

By Team Live Bihar 78 Views
2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के रूझान लगातार आ रहा है. इधर राघोपुर विधानसभा सीट पर भी मतगणना जारी है. राघोपुर से लालू के छोटे लाल और महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं. अबतक तेजस्वी को 7606 वोट मिले हैं. उनको कड़ी टक्कर दे रहे बीजेपी के सतीश कुमार 5147 से पीछे चल रहे हैं.

आपको बता दें कि वैशाली जिले में आने वाली इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल और बीजेपी के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प है. आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव के चुनाव मैदान में उतरने से लड़ाई दिलचस्प हो गई है. वहीं बीजेपी के सतीश कुमार, एलजेपी ने राकेश कुमार को मैदान में उतारा है. इन सब में अभी तेजस्वी यादव 2459 मतों से आगे चल रहे हैं.

गौरतलब है कि आज मतगणना का दिन है और बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती की जा रही. राज्य भर के कुल 54 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई है और चुनाव परिणाम आने तक जारी रहेगी. 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जहां 414 काउंटिंग हॉल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती हो रही है.

Share This Article