शुभमन गिल के बल्ले की कीमत कितनी? क्रिकेटरों को फ्री में मिलते हैं बल्ले, जानिए

2 Min Read

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय बेहतरीन युवा खिलाड़ियों में से एक हैं। शुभमन गिल भारत के लिए कई मौके पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। ऐस में सवाल उटता है कि गिल जिस बल्ले का इस्तेमाल करते हैं उसकी कीमत क्वोया होती है? साथ में सवाल ये है कि क्या क्रिकेटर्स खुद ही इतना महंगा बल्ला खरीदते हैं या उन्हें बैट फ्री में मिलता है।

आपको बताते चलें कि ज्यादातर बल्लेबाज जिनके पास स्पॉन्सरशिप होती है, उन्हें बैट फ्री में मिल जाता है। लेकिन अगर किसी बल्लेबाज के पास स्पॉन्सरशिप नहीं हैं, तो उसे बैट फ्री में नहीं मिलता है। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान गिल MRF के बैट से खेलते हैं। इसी साल गिल ने इस कंपनी के साथ डील साइन की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल को एमआरएफ की तरफ से सलाना 10 करोड़ रुपये मिलेंगे।

गिल ने एमआरएफ के साथ डील साइन की है। गिल अब जब तक एमआरएफ के साथ जुड़े रहेंगे, तब तक एमआरएफ ही गिल को बल्ला देगी, गिल को बैट फ्री में मिलेंगे। गिल का बल्ला काफी महंगा है। गिल के बल्ले की कीमत की सटीक जानकारी नहीं हैं. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके बल्ले की कीमत 50 से 60 हजार रुपये है।

गिल को हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। गिल इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं। जहां भारतीय टीम इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है।

ये भी पढ़ें…अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस पर ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

Share This Article