- Advertisement -

Desk: रेलवे ने नए साल के मौके पर बिहार के कुछ रूट्स पर अतिरिक्त ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेनें छपरा से नौतनवां और वाराणसी को जाएंगी. इन ट्रेनों के शुरू होने से रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी.

इंडियन रेलवे के मुताबिक इन दोनों ट्रेनों का संचालन 3 जनवरी 2021 से शुरू होगा. इसमें छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा ट्रेन का संचालन सप्ताह के सातों दिन होगा. वहीं, छपरा-नौतनवा-छपरा ट्रेन रविवार को छोड़कर 6 दिन चलेगी.

इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.

गाड़ी संख्या 05111, छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा
यह दैनिक विशेष गाड़ी 03 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक चलाई जाएगी. ये स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन छपरा से 03.35 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 04.03 बजे, चिलकहर से 05.17 बजे, रसड़ा से 05.34 बजे, रतनपुरा से 05.52 बजे, इन्दारा से 06.11 बजे, मऊ से 06.30 बजे, दुल्लहपुर से 06.54 बजे, जखनिया से 07.15 बजे, सादात से 07.39 बजे तथा औड़िहार से 08.03 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 09.00 बजे पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 05112, वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी
वापसी यात्रा में 05112 वाराणसी सिटी-छपरा दैनिक विशेष गाड़ी 03 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक चलाई जाएगी. ये स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन वाराणसी सिटी से 18.25 बजे प्रस्थान कर औड़िहार से 18.55 बजे, सादात से 19.18 बजे, जखनिया से 19.35 बजे, दुल्लहपुर से 19.48 बजे, मऊ से 20.20 बजे, इन्दारा से 20.31 बजे, रतनपुरा से 20.50 बजे, रसड़ा से 21.07 बजे, चिलकहर से 21.23 बजे तथा सुरेमनपुर से 23.00 बजे छूटकर दूसरे दिन छपरा 00.20 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी में सेकेंड क्लास के 13 और एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे.

05105 छपरा-नौतनवां स्पेशल ट्रेन
छपरा-नौतनवा-छपरा विशेष गाड़ी 04 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक (रविवार को छोड़कर) चलाई जाएगी. 05105 छपरा-नौतनवां स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) छपरा से 06.00 बजे प्रस्थान कर एकमा से 06.24 बजे, दुरौंधा से 06.40 बजे, सीवान से 07.03 बजे, मैरवा से 07.20 बजे, बनकटा से 07.30 बजे, भाटपार रानी से 07.40 बजे, भटनी से 08.03 बजे, नूनखार से 08.15 बजे, देवरिया सदर से 08.30 बजे, गोरखपुर से 10.05 बजे, पीपीगंज से 10.41 बजे, आनंदनगर से 11.15 बजे तथा लक्ष्मीपुर से 11.53 बजे छूटकर नौतनवा 12.25 बजे पहुंचेगी.

05106 नौतनवां-छपरा स्पेशल ट्रेन
वापसी यात्रा में 05106 नौतनवां-छपरा स्पेशल ट्रेन 04 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक (रविवार को छोड़कर) चलाई जाएगी. ये स्पेशल ट्रेन नौतनवां से 15.00 बजे प्रस्थान कर लक्ष्मीपुर से 15.21 बजे, आनंदनगर से 15.50 बजे, पीपीगंज से 16.10 बजे, गोरखपुर से 17.20 बजे, गोरखपुर कैंट से 17.35 बजे, कुसुम्ही से 17.48 बजे, सरदारनगर से 17.59 बजे, चौरीचौरा से 18.08 बजे, गौरीबाजार से 18.20 बजे, देवरिया सदर से 18.37 बजे, नूनखार से 18.53 बजे, भटनी से 19.08 बजे, भाटपार रानी से 19.24 बजे, बनकटा से 19.34 बजे, मैरवा से 19.41 बजे, सीवान से 20.05 बजे, दुरौंधा से 20.23 बजे, चैनवा से 20.33 बजे तथा एकमा से 20.43 बजे छूटकर छपरा 21.40 बजे पहुंचेगी.

इस स्पेशल ट्रेन में भी सेकेंड क्लास के 13 और एसएलआरडी के 2 कोच सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here