इंडिगो के स्टेशन हेड का पटना में मर्डर, अपराधियों ने ताबड़तोड़ मारी 6 गोली

By Team Live Bihar 92 Views
2 Min Read

इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने इंडिगो के स्टेशन हेड का मर्डर कर दिया है. अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ 6 गोलियां मारी है. जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पटना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

वारदात राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके की है, जहां पुनाईचक स्थित कुसुम वीला अपार्टमेंट में इंडिगो के स्टेशन हेड को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान रुपेश सिंग के रूप में की गई है, जो इंडिगो के स्टेशन हेड थे. बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने 6 राउंड फायरिंग की है, जिससे पूरा इलाका दहल उठा है. इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. इलाके में पुलिस कैंप कर रही है.

पुनाईचक में शंकर पथ स्थित कुसुम विला अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 303 में रूपेश परिवार के साथ रह रहे थे. 7:15 बजे आए रूपेश गाड़ी से उतरने ही वाले थे कि वहां बाइक से पहुंचे अपराधियों ने गोली मार दी. रूपेश पटना में इंडिगो के मैनेजर थे. फ्लैट में पत्नी और 2 बच्चों के साथ रह रहे थे.  घटना के बाद गंभीर स्थिति में इन्हें पारस में भर्ती कराया गया लेकिन तब तक वे दम तोड़ चुके थे. 

रूपेश छपरा के रहने वाले हैं. पटना में काफी दिनों से इंडिगो से जुड़े हुए थे.  फिलहाल वे इंडिगो के स्टेशन मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे. बताया जाता है उनके कार्यकाल में इंडिगो ने बेहतर बिजनेस किया था. रूपेश एयरपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी चुने गए थे. हाल ही में गोवा से नए साल की छुट्टी मनाकर लौटे थे.

Share This Article