- Advertisement -
Desk: राजभवन ने प्रदेश के पांच विश्वविद्यालयों में स्वीमिंग पुल से लेकर बहुद्देश्यीय इंडोर स्टेडियम का निर्माण की मंजूरी दी है। भूमि चयन और निर्माण एजेंसी का चयन तीन माह के अंदर किया जाएगा। निर्माण कार्य हेतु केंद्र सरकार से 13 करोड़ 32 लाख रुपये की वित्तीय मदद मिलेगी।

राजभवन सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय, जय प्रकाश विश्वविद्यालय (छपरा), बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (मुजफ्फरपुर), वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (आरा) एवं तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश कुलपतियों को दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल एवं कुलाधिपति फागू चौहान के स्तर से केंद्र सरकार प्रायोजित ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विश्वविद्यालय में खेलकूद को बढ़ावा देने का फैसला लिया गया है। इसमें जरूरत पड़ी तो शिक्षा विभाग और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग से भी मदद ली जाएगी। यह भी तय किया गया है कि प्रत्येक उच्च शिक्षण संस्थान में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक भी बनेगा।

आने वाले समय में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, बीएन मंडल विश्वविद्यालय (मधेपुरा), एलएन मिथिला विश्वविद्यालय (दरभंगा), कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि, मुंगेर विश्वविद्यालय और पूर्णिया विश्वविद्यालय में भी स्वीमिंग पुल से लेकर बहुद्देश्यीय इंडोर स्टेडियम का निर्माण का प्रस्ताव है। इसके लिए प्रत्येक विश्वविद्यालय में 2 करोड़ 66 लाख 40 हजार रुपये खर्च होंगे। राजभवन ने ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम में सभी अंगीभूत महाविद्यालयों को भी शामिल करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत महाविद्यालयों में खेल का मैदान का निर्माण एवं जीर्णोद्धार कराया जाएगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here