- Advertisement -

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में नामांकनकरने पहुंच रहे कई उम्मीदवार एक से बढ़कर एक अंदाज में नज़र आ रहे हैं. कोई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहा है तो कोई इसका पालन करता भी नज़र आ रहा है. इसी कड़ी में हाजीपुर से जाप प्रत्याशी ने कोरोना के चलते अनोखा उदाहरण पेश किया है.

हाजीपुर में एक प्रत्याशी के अनोखे नामांकन ने सबको हैरान कर दिया. जन अधिकार पार्टी के हाजीपुर सीट से प्रत्याशी जब नामांकन करने पहुंचे तो उन्हें देखकर सब हैरान रह गए. मौके पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी इस प्रत्याशी के सामने शर्मिंदा होते दिख

तस्वीरों में दिख रहा यह शख्स पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के हाजीपुर सीट का प्रत्याशी दीपक कुमार है, जो नामांकन के लिए सर से पांव तक सुरक्षा उपकरणों से लैश होकर पहुंचा था. हाथों में ग्लब्स और आंखों पर सेफ्टी ग्लास लगाएं यह प्रत्याशी जब नामांकन करने पहुंचा तो मौके पर मौजूद पुलिस और अधिकारी भी हैरान नजर आए. केवल प्रत्याशी ही नहीं बल्कि उनके साथ चल रहे समर्थक मुख्यालय में पुलिस जवानों को मास्क बांटते नजर आए.

नामांकन के लिए इस तरह से पहुंचने को लेकर जब दीपक कुमार से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि चुनाव है, लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में सरकार प्रशासन और लोगों को कोरोना के खतरे के प्रति जागरूक करने के लिए मैं इस तरह से नामांकन करने आया हूं. मैं चुनाव प्रचार के दौरान भी कोरोना से बचाव के सारे नियमों का पालन करूंगा.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here