आज शाम 5 बजे जेडीयू-बीजेपी की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस, सीटों और उम्मीदवार का होगा ऐलान

By Team Live Bihar 64 Views
2 Min Read

बिहार एनडीए में सीटों का एलान अभी तक नहीं हुआ है. इसको लेकर अब नया समय दिया गया है. जानकारी के अनुसार आज दोपहर तीन बजे एनडीए का संयुक्त पीसी होना था, लेकिन मीटिंग समाप्त नहीं हुई थी, जिस कारण से अब एक नई टाइमिंग दी गई है. बीजेपी की तरफ से बताया गया है कि अब शाम पांच बजे जेडीयू-बीजेपी की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस होगी. पीसी में सीटों और उम्मीदवार का ऐलान होगा.

बता दें कि इसके पहले भी बिहार एनडीए में सीटों को लेकर कई बार संयुक्त पीसी की अनऑफिशियल जानकारी दी गई थी, लेकिन सीटों पर बात नहीं बनने की वजह से सीटों का एलान नहीं हो सका. कहा जा रहा है कि लास्ट आवर तक जेडीयू और बीजेपी के बीच कई सीटों पर जिच कायम थी. बीजेपी और जेडीयू के नेता आज सुबह से ही फंसे पेंच को निकालने की कोशिश में लगे हैं.

दिल्ली से पटना लौटे बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेन्द्र यादव और जेडीयू के नेता सुबह से ही बैठक कर रहे थे.भाजपा नेता सीएम नीतीश से भी मुलाकात कर चुके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि तीन बजे के बाद जो नई टाइमिंग पांच बजे का दिया गया है उस समय जेडीयू-बीजेपी के नेता आधिकारिक तौर पर सीटों का ऐलान करते हैं कि नहीं.

Share This Article