बिहार चुनावों को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की ओर से अभी तक सीटों को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है लेकिन बिहार एनडीए के कुछ दल अपनी ओर से नेताओं को सिंबल देने में लग गए हैं। इसमें सबसे पहला नाम हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा का है तो वहीं अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम भी इस कड़ी में जुट गया है। जदयू की ओर से सीटों की घोषणा करने की खबर तो आ ही रही है वहीं साथ में उम्मीदवारों को सिंबल देने का काम भी जारी है। जदयू आॅफिस में सीएम नीतीश नेताओं से मिल रहे हैं और इसी दौरान वो नेताओं को सिंबल भी दे रहे हैं।
जैसी जानकारी आ रही है उसके अनुसार जदयू की ओर से अब तक कई नेताओं को सिंबल दे दिया है। इसमें सूर्यगढ़ा से रामानंद, अगियांव प्रभु राम, करहगर से वशिष्ठ सिंह, जगदीशपुर से सुशम लता कुशवाहा, झाझा से दामोदर रावत, मोकामा से राजीव लोचन, बरबीघा से सुदर्शन, चकाई से संजय प्रसाद, घोसी से राहुल कुमार, एमएलसी मनोरमा देवी, बेलहर से मनोज यादव, जहानाबाद से कृष्णनंद वर्मा, मसौढ़ी नूतन पासवान, रफीगंज से अशोक कुमार सिंह को सीएम नीतीश ने आज सिंबल दे दिया है।
वहीं खबर लिखे जाने तक जो खबरें आ रही है उसके अनुसार जयंत कुमार को अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए जदयू का सिंबल मिला है, मेवालाल चौधरी को तारापुर विधानसभा, सूर्यगढ़ा विधानसभा से रामानंद मंडल, नवीनगर से वीरेंद्र सिंह और रफीगंज से अशोक सिंह को जदयू का सिंबल मिल गया है। ये सारे नेता आज मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकले और अपनी जीत को लेकर विक्ट्री का साइन दिखाया है। यानी बात साफ हैं कि इन उम्मीदवारों को टिकट मिल गया है।
बताते चलें कि इससे पहले जीतनराम मांझी की ओर से भी अपने कैंडिडेट्स को लेकर भी जानकारी दी गई थी। हांलांकि एनडीए की ओर से सामुहिक रुप से सीटों का एलान नहीं हुआ है। इस बार के विधानसभा चुनाव में कन्फयूजन की स्थिति बनती हुई दिखाई दे रही है। सिर्फ पार्टियां, नेता ही नहीं बल्कि जनता भी सीटों के बंटवारे से इसी स्थिति में है।