बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही हर पार्टी मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने-अपने हिसाब से पूरी तैयारी में लगे हैं. इस बार कोरोना संकट के कारण चुनाव प्रचार का तरिका पूरी तरह से बदल गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जदयू ने पोस्टर लगवाए हैं. पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो लगी हैं. इन दोनों नए पोस्टर में नारों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो है. जदयू ने नए नारों के साथ पोस्टर जारी किया है. खास बात है कि इन दोनों की पोस्टर में पार्टी और एनडीए गठबंधन के किसी भी नेता की फोटो पोस्टर में नहीं दिख रही है.
जदयू की ओर से पार्टी कार्यालय के पास लगे दो होडिंग्स में से एक में लिखा हुआ है ‘नीतीश सबके हैं’. इसके साथ नीतीश कुमार की मुस्कुराते हुए एक बड़ी सी तस्वीर है. वहीं दूसरे में लिखा हुआ है ‘तरक्की दिखती है’. इसमें भाषण देते हुए नीतीश कुमार की फोटो लगी है. जदयू इन्हीं नारों पर आने वाला विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रही है.
बहीं इन सब के बीच विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई, लेकिन अभी तक महागठबंधन और एनडीए में सीटों का मामला नहीं सुलझा है. किसी भी दल ने उम्मीदवारो के नाम का ऐलान नहीं किया है