जेडीयू की महिला प्रत्याशी बनी मां, गर्भावस्था में लगातार कर रही थीं चुनाव प्रचार

By Team Live Bihar 26 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. पार्टी के उम्मीदवार और निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच जेडीयू उम्मीदवार सुषुमलता कुशवाहा को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि वह गर्भावस्था में थी. हालांकि आज उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया है. पटना के एक निजी हॉस्पिटल में बच्ची को जन्म देने के बाद सुषुमलता फिलहाल हॉस्पिटल में ही हैं.

बता दें कि भोजपुर जिले के जगदीशपुर विधानसभा सीट से इसबार कई धुरंधर चुनावी मैदान में हैं. महागठबंधन की ओर से राजद के सीटिंग विधायक रामविशुन सिंह लोहिया को टिकट दिया गया है. वहीं दूसरी ओर जेडीयू की टिकट पर सुषुमलता कुशवाहा एनडीए प्रत्याशी के रूप में पहली बार ताल ठोक रही हैं. लेकिन चुनाव और मतदान से पहले ही उनके लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है क्योंकि उन्होंने अपने गर्भावस्था के आखिरी महीने में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. ऐसे में चुनाव प्रचार करने या चुनावी जनसभा में शामिल होने में उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

सुषुमलता कुशवाहा बताती हैं कि उनकी शादी 2012 में हुई थी. उनकी एक सात साल की बेटी भी है. उनकी गर्भावस्था उनका भाग्य है और भविष्य भी. उन्होंने कहा कि वह अपने काम और मेहनत की बदौलत यहां तक पहुंची हैं. साल 2018 में भी सीएम नीतीश ने समीक्षा यात्रा के दौरान दावा पंचायत का दौरा किया था. इस दौरान उनकी एक सभा भी हुई थी.

उन्होंने कहा कि इसबार अगर वह चुनाव जीतकर आती हैं तो सबसे पहले स्वतंत्रता संग्राम के वीर योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह को राष्ट्रीय स्तर पर वो पहचान दिलाएंगी जो कहीं न कहीं अधूरा रह गया है.

Share This Article