नीतीश कुमार पर जीतनराम मांझी का बड़ा बयान, बोले- तेजस्वी को लॉलीपॉप दिखा रहे, BJP के साथ सरकार बनाएंगे मुख्यमंत्री

By Aslam Abbas 98 Views
2 Min Read

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जीतन राम मांझी महागठबंधन में बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे। मुख्यमंत्री के इस आरोप पर हम के संरक्षक जीतन राम मांझी ने बड़ा पलटवार कर दिया है। जीतन राम मांझी ने कहा है कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे,  वे तेजस्वी को सिर्फ लॉलपॉप दिखा रहे हैं। मांझी ने भविष्यवाणी की है कि- नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए के साथ जाएंगे और बिहार में बीजेपी के साथ सरकार बनाएंगे।

दरअसल, महागठबंधन से मांझी के अलग होने के बाद सीएम नीतीश ने उनके ऊपर बड़ा आरोप लगा दिया है। नीतीश ने कहा है कि मांझी महागठबंधन की बातों को बीजेपी तक पहुंचाने का काम करते थे। साथ होते तो 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक में हुई बातों को भी बीजेपी तक पहुंचा देते, अच्छा हुआ कि इससे पहले वे अलग हो गए। मांझी के जाने से महागठबंधन और सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। सबको मालूम था कि वह बीजेपी के लोगों से मिल रहे थे। वहां से मिलकर वो सब तय कर लेते थे फिर हमारे यहां आकर कहते थे कि हमको कुछ अलग चाहिए। हम तो जान ही रहे थे सब बात।

नीतीश कुमार के इस आरोप पर भड़के मांझी ने बड़ी बात कह दी है। जीतन राम मांझी ने कहा है कि नीतीश कुमार के पास अगर कोई प्रमाण है तो वे उसे सार्वजनिक करें। नीतीश कुमार लगातार विलय के लिए दबाव बना रहे थे, इसलिए पार्टी के अस्तित्व को बचाने के लिए अलग हो गए। मांझी ने आगे कहा कि नीतीश फिर से एनडीए में मिल जाएंगे और वह तेजस्वी को सीएम कभी नहीं बनाएंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश एक बार फिर बीजेपी के साथ सरकार बनाएंगे। नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को सिर्फ लॉलीपॉप दिखा रहे हैं। यदि उनके पास मेरे BJP से मिलने के सबूत हैं तो दिखाएं।

Share This Article