जीतनराम मांझी के पतोहु की विधानसभा उपचुनाव में एंट्री ! पार्टी की तरफ से ऐलान…

By Aslam Abbas 67 Views
2 Min Read

पटनाः गया जिले की इमामगंज विधानसभा सीट से उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी अपनी बहू दीपा मांझी को एनडीए प्रत्याशी बना सकते हैं। बताया जा रहा है कि हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक मांझी ने अपने बेटे और मंत्री संतोष कुमार सुमन की पत्नी दीपा को उपचुनाव में टिकट देने का मन बना लिया है। ऐसे में जीतनराम के दूसरे बेटे प्रवीण कुमार और दामाद देवेंद्र मांझी का पत्ता कट सकता है।

ये दोनों भी इमामगंज से टिकट के प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे। हालांकि पार्टी की ओर से अभी तक कैंडिडेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उपचुनाव के जरिए जीतनराम की पतोहु (बहु) दीपा मांझी की राजनीति में एंट्री होने जा रही है। दीपा वैसे तो पार्टी में सक्रिय रूप से भूमिका निभाती रही हैं। अपने पति संतोष सुमन के चुनावी कैंपेन में वह हिस्सा भी लेती रही हैं। इमामगंज सीट से उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। इधर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से डाॅ विजय पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि इंडिया गठबंधन की तरफ से ये राष्ट्रीय जनता दल का पारंपरिक सीट रहा। यहां से इस पार्टी से कौन चुनाव में उतरते हैं।

यह देखना दिलचस्प होगा। कारण की इमामगंज विधानसभा क्षेत्र औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र का हिस्सा हुआ करता है। अभी हाल में हुए लोकसभा चुनाव में पिछले तीन बार भारतीय जनता पार्टी के कोटे जाने वाले सुशील कुमार सिंह को हराकर राष्ट्रीय जनता दल के अभय कुशवाहा ने बिहार के चितौड़गढ़ से मशहूर राजपूत बाहुल्य इस संसदीय क्षेत्र पर कब्जा जमा लिया है। अब यह देखना लाजिमी होगा कि बिहार में वर्षों से जारी जातिवाद और परिवार से ग्रस्त इस विधानसभा चुनाव में मतदाता किसे चुनकर विधानसभा भेजते हैं।

ये भी पढ़ें…गुलाब यादव को लेकर पटना पहुंची ईडी की टीम, आरोपों को पूर्व MLA ने बताया साजिश

Share This Article