31 मार्च तक मिलेगी दीघा से दीदारगंज तक सरपट सड़क, शहर को जाम से मिलेगी राहत-नितिन नवीन

3 Min Read

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने दीघा से दीदारगंज तक बने 21 किलोमीटर लंबे जेपी गंगा पथ के अंतिम सेगमेंट का निरीक्षण किया। उन्होंने कंगन घाट से दीदारगंज तक पांच किलोमीटर में बने पुल का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ बिहार राज्य पथ निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, अभियंता प्रमुख सुनील कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रवीण चंद्र गुप्ता, महाप्रबंधक अरुण कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

वहीं, मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री जी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट 31 मार्च तक पूरा हो जायेगा। इसके निर्माण की खासियत ये है कि एक तरफ जहां जेपी सेतु से जुड़ रहा है तो वही दूसरी ओर 6 लेन ब्रिज से। इस रूट के चालू होने से उत्तर बिहार से पटना आने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी। वर्तमान में दीदारगंज से शहर में प्रवेश करने में लोगों को दो घंटे का समय लगता है। लेकिन इसके बने जाने से लोगों का समय बचेगा।

उन्होंने बताया कि इस पैच को गाय घाट, अशोक राजपथ, पीएमसीएच, गांधी मैदान, अटल पथ समेत कई जगहों से जोड़ा गया है, जिससे कि पटना में बढ़ते ट्रैफिक दवाब में कमी आयेगी। जल्द ही पटना घाट से भी इसकी कनेक्टिविटी की जायेगी।

वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार हर विकास कार्य को दोगुनी तेजी से करती है। इसलिए हमलोग इस रूट पर आवागमन सुचारु करने के बाद इसके विस्तारीकरण में लग जायेंगे, जिसके तहत दीघा से कोईलवर और दीदारगंज से मोकामा तक के बीच नई कनेक्विटी का कार्य तेजी से होगा। जल्द ही हमलोग इस पूरे पैच को मुख्यमंत्री समग्र उद्यान योजना से जोड़ने वाले है, फिलहाल 7km तक के पैच को जोड़ा जायेगा। जिसके बाद गंगा किनारे बना ये रूट सुविधा के साथ-साथ सुंदर भी दिखेगा।

31 मार्च तक मिलेगी दीघा से दीदारगंज तक सरपट सड़क, शहर को जाम से मिलेगी राहत-नितिन नवीन 1

उल्लेखनीय हो कि 24 जून, 2022 को दीघा से पीएमसीएच तक पहले चरण में आवागमन शुरू किया गया था। वहीं दूसरा चरण 14 अगस्त, 2023 को पीएमसीएच से गायघाट तक शुरू किया गया था। इसके बाद 10 जुलाई, 2024 को तीसरे चरण में कंगन घाट तक आवागमन शुरू किया था। वहीं, अब यानि की चौथा चरण कंगन घाट से दीदारगंज तक शुरू किया जायेगा।

ये भी पढ़ें…14 लाख का कर्ज चुकाने के लिए रची खुद के अपहरण की साजिश, गिरफ्तारऑनलाइन गेम हारने से 14 लाख का कर्ज चुकाने के लिए पिता से मांगी थी फिरौती

Share This Article