राज्यसभा के पूर्व सांसद आरके सिन्हा के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट आया है, जिसके मुताबिक आरके सिन्हा अभी होश में नहीं आए हैं। आईसीयू में वेंटीलेटर पर हैं। ब्रेन में जो ब्लीडिंग हुई है, उसे निकालने के लिए इलाज जारी है। उन्हें नींद की दवा भी दी जा रही है।
डॉक्टर के अनुसार ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के अनुसार हो रही है। ताकि ब्रेन पर अधिक ज़ोर ना पड़े। बाक़ी वाइटल पैरामीटर अभी ठीक हैं। इन्फेक्शन बचाने के लिए, भेंट-मुलाकात के लिए मना किया गया है। न्यूरो डॉक्टर बताते हैं की इसमें समय लगेगा पर ऐसी स्तिथि से भी लोग ठीक होकर आते हैं।
डॉक्टरों की टीम और विशेषज्ञयों की सेकंड ओपिनियन के बाद स्पष्ट हुआ है की ब्रेन हेमरेज बड़ा था। ब्लीडिंग भी अधिक हुई है। ऐसे कठिन समय में, आप सभी की प्रार्थना, पूजा पाठ और मंगल कामना से ईश्वर का आशीर्वाद रूपी कवच उन्हें मिलेगा, हम सभी को विश्वास है।
वहीं अस्पताल में और डॉक्टरों के पास आने जाने में समय जा रहा है, इस कारणवश परिवार के लोग, आपके काल, मेसेज को ठीक से अटेंड नहीं कर पर रहे हैं, इसके लिए क्षमा करियेगा।
ये भी पढ़ें…आरके सिन्हा को बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर भेजा गया, दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में हुआ था ऑपरेशन