भाजपा (BJP) के संस्थापक सदस्य और पूर्व सांसद आरके सिन्हा को बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर भेजा गया है। परिवार वालों के अनुसार बीते 17 जनवरी की शाम वो दिल्ली में एक बैठक के बाद घर जा रहे थे। तभी अचानक उन्हें ब्रेन स्ट्रोक (Brain stroke) आ गया। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इमरजेंसी दवाओं के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह से रात में ही ऑपरेशन किया गया।
दिल्ली मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के आईसीयू (ICU) में विशेषज्ञ डॉक्टरों की देख-रेख में इलाज चल रहा था, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर भेजा गया।
बता दें कि आरके सिन्हा का जन्म 22 सितंबर 1951 को बिहार के भोजपुर जिले में हुआ था। पटना में रहकर उनकी शिक्षा पूरी हुई। पत्रकारिता के जरिए उन्होने अपनी अलग पहचान बनाई। 1971 में बतौर पत्रकार भारत-पाकिस्तान युद्ध को कवर किया था। पटना में सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज लिमिटेड (SIS) कंपनी की नींव रखी। जिसकी आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी ब्रांच हैं। इस कंपनी में 30 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।
ये भी पढ़ें…चुनाव से पहले पूर्व JDU MLC रामेश्वर महतो ने थामा उपेंद्र कुशवाहा का दामन, 2025 को लेकर बड़ा ऐलान