किशनगंज से दिल्ली, मुम्बई एवं बैंगलोर जाने वाले 12 बच्चे हुये मुक्त नहीं रुक पा रही है मानव तस्करी

By Team Live Bihar 286 Views
2 Min Read

किशनगंज: जिले में रेलवे स्टेशन किशनगंज से दिल्ली, मुम्बई एवं बैंगलोर जाने वाले 12 बच्चें हुआ मुक्त।
मामले में निर्माण केंद्र की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन किशनगंज के प्लेटफार्म नंबर 1 एवं 2 में रेलवे पुलिस बल और रेल थाना के पुलिस बल के सहयोग से सघन जांच अभियान शुक्रवार को चलाया गया। इस दौरान बारी-बारी से अलग-अलग जगह पर कुछ बच्चों को संदिग्ध अवस्था में बैठा हुआ मिला। उन बच्चों से संयुक्त टीम द्वारा पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान सभी बच्चों ने बताया कि काम करने के लिए दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई जा रहें है।

कुछ बच्चों के साथ तथाकथित अभिभावक होने की बातें बच्चों ने बताया। मगर बच्चों के साथ में तथाकथित अभिभावक नहीं दिखा। इसलिए संयुक्त टीम द्वारा सभी बच्चों को अपने संरक्षण में ले लिया और रेल थाना किशनगंज में सनहा दर्ज करवाया। रेल थाना किशनगंज में सनाह दर्ज करने के बाद सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति किशनगंज के समक्ष प्रस्तुत किया। बाल कल्याण समिति किशनगंज ने मामले को देखते हुए त्वरित कार्यवाही में बच्चों को सामाजिक जांच रिपोर्ट करने को कहा और तब तक के लिए सभी बच्चों को बाल गृह कटिहार में आवासित करने का निर्देश दिया गया। बाल कल्याण समिति किशनगंज के निर्देशानुसार सभी बच्चों को बाल गृह कटिहार में आवासित करवाया गया। जहां उसकी काउंसलिंग की जाएगी।

Share This Article