कुपोषित बच्चों के लिए घर-घर चलेगा अभियान

By Team Live Bihar 77 Views
1 Min Read

मुजफ्फरपुर: भागलपुर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के आदेश में मिशन 45 केयर @डोर को सरजमीं पर उतारने को लेकर सभी प्रखंडों में आशा, एएनएम, सेविका, सहायिका कुपोषित बच्चों के घर-घर भ्रमण कर उन्हें आवश्यक भोजन और दवा दे रहीं हैं । इसके लिए कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को भी संतुलित भोजन का चार्ट उपलब्ध कराया गया है। उनकी काउंसिलिंग की जा रही है।

अति कुपोषित बच्चों के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र, सदर अस्पताल का भ्रमण व निरीक्षण के दौरान सीमित बेड की संख्या (20 बेड) देखकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने निर्देश दिया था कि जिले के सभी अति कुपोषित और कुपोषित बच्चों को उनके घर पर ही उनके अभिभावकों को संतुलित आहार की आवश्यक जानकारी दें।

आशा/एएनएम/सेविका/सहायिका घर-पर लगातार भ्रमण कर अपने पर्यवेक्षण में संतुलित आहार और आवश्यक दवा प्रदान कर उन्हें 45 दिनों के अंदर कुपोषण से मुक्त किया जाए। भागलपुर जिला को कुपोषण मुक्त जिला बनाया जाए। इसके लिए सबसे पहले जिलास्तर पर फिर प्रखंड स्तर पर संबंधित पदाधिकारी और कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया। अब सरजमीं पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

Share This Article