लखीसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट और हत्या मामले में शामिल 10 लोगों को किया गिरफ्तार

By Team Live Bihar 86 Views
3 Min Read

क्राइम कंट्रोल पर नवगठित नीतीश सरकार के तीखे तेवर के बाद पुलिस भी सख्त हो गई है। लखीसराय पुलिस को मुंगेर के डाक पार्सल वाहन चालक की सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानूचक एनएच 80 पर लूट और हत्या मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार और वाहनों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। एसपी सुशील कुमार ने बुधवार को सूर्यगढ़ा थाना में प्रेसवार्ता के जरिए पूरे मामले की जानकारी दी है।

एसपी के मुताबिक गिरफ्तार सभी अपराधी मुंगेर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं। ड्राइवर को जिस बदमाश ने गोली मारी थी, वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरगढ़ रामदिरी निवासी ब्रह्मदेव सिंह का पुत्र भूपेंद्र सिंह उर्फ भोपी सरदार उर्फ बॉबी है, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लाइनर की भूमिका में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदियाबाद निवासी जुगल यादव का पुत्र सनोज कुमार था। इसके अलावा इसी गांव के वकील सिंह के पुत्र अमरजीत कुमार उर्फ रंजीत, वकील पासवान का पुत्र सौरभ कुमार, बाल्मीकि सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ काजल, बचनदेव सिह का पुत्र वरुणदेव सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इन पांच लोगों के अलावा तारापुर नवटोलिया निवासी अजय यादव के पुत्र बिट्टू कुमार, महपुर निवासी विदेशी पासवान के पुत्र पुरुषोत्तम पासवान, तारापुर थाना क्षेत्र के तारापुर कुशवाहा कॉलोनी निवासी मनोज कुमार के पुत्र दिव्यम कुमार सिंह उर्फ सागर सिंह, जमालपुर इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी सुनील कुमार गुप्ता के पुत्र अमन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस की इस कार्रवाई में बदमाशों के पास से चार देसी कट्टा बरामद किया गया है। इसके साथ ही 10 जिंदा कारतूस मिले हैं, जिसमें आठ .315 बोर एवं 303 बोर के दो कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कुल दस मोबाइल सेट मिले हैं। इसके अलावा दो लूटी गई मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। घटना में प्रयुक्त की गई बिना नंबर की स्कॉर्पियो को भी पुलिस ने जब्त किया है।

एसपी सुशील कुमार के निर्देशन में छापेमारी दल का गठन हुआ था। गठित टीम में सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार, कबैया ओपी प्रभारी राजीव कुमार, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष रूबिकांत कच्छप, डीआईयू प्रभारी शशिभूषण कुमार, गोपनीय शाखा के अवधेश कुमार, एसआई बालमुकुंद सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।

Join Us On Facebook:- https://www.facebook.com/LiveBiharonline

Join Us On Youtube:- https://www.youtube.com/channel/UCqKMbjomyAemXX0cOse-akA

Share This Article