Lalu Family News: मकर संक्रांति के बाद बदलेगा लालू-राबड़ी का पता, 10 सर्कुलर रोड खाली

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

6 Min Read
10 सर्कुलर रोड से शिफ्टिंग की तैयारी
Highlights
  • • 10 सर्कुलर रोड से सामान हटाने की प्रक्रिया शुरू • 39 हार्डिंग रोड हो सकता है नया ठिकाना • महुआ बाग में शिफ्टिंग फिलहाल टली • देर रात सामान हटाने का वीडियो वायरल • जदयू-राजद के बीच बयानबाजी तेज

Lalu Family News : बिहार की सियासत का प्रतीक रहा 10 सर्कुलर रोड अब इतिहास बनने की कगार पर

एक बड़ी और प्रतीकात्मक खबर बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई है। दशकों तक बिहार की सत्ता और सियासत का केंद्र रहा 10 सर्कुलर रोड अब जल्द इतिहास बन सकता है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस सरकारी आवास से अपना सामान समेटना शुरू कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक मकर संक्रांति के बाद लालू-राबड़ी परिवार का पता बदल सकता है। यह कदम 10 सर्कुलर रोड बंगला खाली करने को लेकर मिले नोटिस के करीब एक महीने बाद उठाया गया है, जिससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि शिफ्टिंग की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।

Lalu Family News : 39 हार्डिंग रोड हो सकता है नया ठिकाना

राजद सूत्रों का कहना है कि लालू-राबड़ी परिवार का नया ठिकाना 39 हार्डिंग रोड हो सकता है। पार्टी के अंदरखाने से मिल रही जानकारी के मुताबिक, मकर संक्रांति के बाद इस पर औपचारिक निर्णय लिया जा सकता है।

राजद का स्पष्ट कहना है कि यह कोई राजनीतिक विवाद नहीं, बल्कि पूरी तरह से प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है। सरकार जैसे ही 39 हार्डिंग रोड स्थित बंगले को औपचारिक रूप से सुपुर्द करेगी, लालू प्रसाद यादव वहां शिफ्ट होने का निर्णय ले सकते हैं।

Lalu Family News : महुआ बाग में शिफ्टिंग फिलहाल टली

यह भी अहम जानकारी सामने आई है कि लालू-राबड़ी परिवार फिलहाल महुआ बाग स्थित नए बंगले में शिफ्ट नहीं होगा। बताया जा रहा है कि वहां निर्माण कार्य अभी अधूरा है, जिस कारण वहां रहना संभव नहीं है।

इसी वजह से 39 हार्डिंग रोड को फिलहाल सबसे मजबूत विकल्प माना जा रहा है। राजद का शीर्ष परिवार अब 10 सर्कुलर रोड को लेकर लंबे समय से चली आ रही खींचतान को खत्म करने के मूड में नजर आ रहा है।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-news-nitish-kumar-vikas-mitra-tablet-scheme/

Lalu Family News : देर रात सामान हटाने का वीडियो वायरल

Lalu Family News: मकर संक्रांति के बाद बदलेगा लालू-राबड़ी का पता, 10 सर्कुलर रोड खाली 1

हवा तब मिली जब गुरुवार देर रात 10 सर्कुलर रोड स्थित बंगले से सामान हटाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा गया कि पेड़-पौधों, फूलों के गमलों और घरेलू सामान को पिकअप वैन के जरिए बाहर ले जाया जा रहा है।

इस वीडियो के सामने आते ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम पर लालू परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Lalu Family News : कृष्ण गौशाला में रखा जा रहा सामान

10 सर्कुलर रोड से हटाए जा रहे गार्डन और घरेलू सामान को दानापुर के नया टोला स्थित कृष्ण गौशाला में रखा जा रहा है। देर रात छोटे वाहनों के जरिए यह सामान वहां पहुंचाया गया।

इस गतिविधि से यह संकेत और पुख्ता हो गया है कि बंगला खाली करने की तैयारी अब सिर्फ औपचारिकता भर रह गई है।

Lalu Family News : 25 नवंबर को मिला था बंगला खाली करने का नोटिस

आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने 25 नवंबर 2025 को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड का बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया था।

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते राबड़ी देवी को केंद्रीय पूल से नया सरकारी आवास आवंटित किया गया है। प्रशासनिक आदेश के बाद अब बंगला खाली करने की प्रक्रिया में तेजी आ गई है।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Lalu Family News : जदयू और राजद के बीच बयानबाजी तेज

राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने इस मामले को कानून के पालन से जोड़ते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि—

नेता प्रतिपक्ष होने के बावजूद पुराने सरकारी आवास को खाली न करना सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग है। यह राजनीति नहीं, बल्कि नियमों का मामला है।

वहीं राजद के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने जदयू-भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि 10 सर्कुलर रोड खाली करना कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि सत्ता पक्ष उन नेताओं पर क्यों नहीं बोलता, जो अब भी सरकारी आवासों पर काबिज हैं।

Lalu Family News : बिहार की राजनीति को मिलेगा नया संकेत?

आने वाले दिन बेहद अहम माने जा रहे हैं। 10 सर्कुलर रोड की विदाई और 39 हार्डिंग रोड में संभावित एंट्री केवल एक पता बदलने का मामला नहीं है, बल्कि यह बिहार की राजनीति में एक नए दौर के संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है।

अब सभी की नजर मकर संक्रांति के बाद होने वाले फैसले पर टिकी है।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article