heena shahab
- Advertisement -

पटनाः सीवान से राष्ट्रीय जनता दल के सांसद रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब से आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने पटना में बुधवार को एक गुप्ती मीटिंग की है। खबरों के मुताबिक राजधानी पटना स्थित बोरिंग रोड में राजद एमएलसी विनोद जायसवाल के आवास पर लालू-तेजस्वी ने दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब से मिलकर बातचीत की है। करीब 45 मिनट तक तीनों के बीच बातचीत हुई है।

मुलाकात के दौरान क्या कुछ बातें हुई हैं ? मुलाकात की वजह क्या है? दरअसल, शहाबुद्दीन के निधन के बाद से आरजेडी में अपनी अनदेखी से हिना शहाब नाराज चल रही थीं। इस बार पार्टी ने सीवान से उनको लोकसभा में टिकट भी नहीं दिया था। ऐसे में उन्होंने निर्दलीय मैदान में उतरने का फैसला किया था। वह चुनाव लड़ीं भी और दूसरे नंबर पर रहीं। आरजेडी प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी तीसरे नंबर पर रहे थे। इस मुलाकात को हिना शहाब और लालू परिवार के बीच बिगड़े संबंध को फिर से मजबूत करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

इस मुलाकात के चाहे जो भी मायने हों, लेकिन राजनीति में कोई चीज बहुत सीधी नहीं होती है। जब नेताओं की मुलाकात होती है तो जाहिर है राजनीति पर भी चर्चा होती है। इस मुलाकात के दौरान भी राजनीति पर चर्चा हुई होगी, क्योंकि हाल ही में लोकसभा का चुनाव हुआ है और सीवान से हिना शहाब ने अपनी ताकत दिखाने की कोशिश भी की। हालांकि वह जीतीं नहीं, लेकिन आरजेडी के प्रत्याशी से आगे जरूर रहीं। ऐसे में माना जा रहा है कि सीवान में मुस्लिम वोटों के बिखराव को रोकने और 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लालू यादव ने कवायद शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें…RJD के कई नेताओं ने JDU का थामा दामन, प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here