लालू यादव ने RJD के सुप्रीम बॉस के लिए भरा पर्चा, राबड़ी देवी और तेजस्वी के साथ पहुंचे थे पार्टी दफ्तर

By Aslam Abbas 284 Views
1 Min Read

राजद के सुप्रीम बॉस एक फिर से बनने के लिए लालू प्रसाद यादव पर्चा दाखिल करने के लिए पार्टी दफ्तर पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। बता दें कि साल 2025 से लेकर 2028 तक के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान 5 जुलाई को होना है।

लालू यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे और चितरंजन गगन के सामने अपना नामांकन दाखिल किया है। जहां उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का नामांकन किया है। उनके साथ राज्यसभा सांसद मनोज झा, राज्यसभा सांसद संजय यादव राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी मौजूद रहे।

दरअसल, खबर यह है कि राजद नेत्री बीमा भारती इस बार लालू यादव का प्रस्तावक बनी है। बताते चलें कि राजद के राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक पटना के बापू सभागार में 5 जुलाई को होगी, जहां राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी. लालू प्रसाद यादव ने कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर एकल नामांकन किया है और इससे स्पष्ट है कि लालू प्रसाद यादव ही राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे।

ये भी पढ़ें…तेजस्वी इतने शिक्षित नहीं कि अखबार में लेख लिखें : शाहनवाज हुसैन

Share This Article