लाइव बिहार: बिहारी चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू हो चुका है. ऐसे में बिहार की राजनीतिक पार्टियां जल्द से जल्द सीटों के बंटवारे को लेकर फैसला लेना चाहती हैं. एनडीए गठबंधन में भी अब तेजी दिखाई दे रही है. खबर आ रही है कि सीटों के बंटवारे को लेकर बिहार बीजेपी कार्यालय में बैठक जारी है. बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में लोजपा के कारण सीटों के बंटवारे का फैसला हो नहीं पा रहा है/ खबरें तो यह भी आ रही थी कि एलजेपी इस बार बाहर भी हो सकती है.
लोजपा इस बार सीटों के मांग को लेकर अड़ी हुई है. चिराग पासवान बीजेपी और लोजपा के बीच 2015 के वक्त हुई सहमति के हिसाब से ही सीटों का बंटवारा चाहते हैं. ऐसे में अब यह खबर आ रही है कि बीजेपी से इस बार के लिए 36 सीटों की डिमांड की है. इस डिमांड को लेकर बीजेपी में चर्चा हो रही है. एक ओर जहां बिहार बीजेपी दफ्तर में इस पर चर्चा जारी है तो वहीं दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीच बैठक जारी है. आशा जताई जा रही है कि कोई फैसला इस बैठक के सामने आ जाएगां.
बता दें कि कल दिल्ली में हुई बीजेपी की बैठक के बाद बीजेपी बिहार चुनाव के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने यह साफ कर दिया कि बिहार चुनाव में एनडीए के तीनों घटक दल यानी कि लोजपा, बीजेपी, और जदयू एकसाथ चुनाव लड़ेंगे. सीटों के बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा था कि इस बात की जानकारी एक से दो दिनों में दे दी जाएगी. वहीं इसी बीच चिराग का भी एक वीडियो सामने आया था. जिसमें उन्होने साफ संकेत दिए थे कि पार्टी के हित में जो होगा वेसा वो करेंगे और बिना सम्मानजनक सीट के वो नहीं मानेंगे.
बता दें कि एलजेपी इस बार एनडीए से अलग होने की भी तैयारी कर चुकी है. एलजेपी ने 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रखी है लेकिन ये उसका प्लान बी है. अगर एनडीए में लोजपा की नहीं सुनी गई तो यह संभावना बनेगी लेकिन फिलहाल बीजेपी ऐसा होने देना नहीं चाहती. बीजेपी लोजपा जैसी अपनी ट्रस्टेड एलाय को खोना नहीं चाहती है और यही कारण है कि बीजेपी फिलहाल जदयू और लोजपा के बीच धर्म संकट में फंसी हुई है और इसी से निकलने के लिए दिल्ली से लेकर पटना तक में बैठक जारी है.