लवली आनंद राजद में शामिल, जगदानंद सिंह ने दिलाई सदस्यता

By Team Live Bihar 73 Views
3 Min Read

इस वक्त की बड़ी खबर राजनीतिक गलियारे से आ रही है, जहां पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह की पत्नी लवली आनंद ने राजद का दामन थाम लिया है. लवली आनंद ने आज राजद की सदस्यता ले ली.

लवली आनंद सोमवार की दोपहर सीधे राजद विधानमंडल दल की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची जहां उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राजद की सदस्यता दिलाई.

RJD की सदयस्ता लेते ही लवली आनंद ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना. लवली आनंद बोलीं वर्तमान सरकार जुल्मी सरकार है. आनंद मोहन समेत सभी बड़े नेताओं को जेल भेजने का काम किया है इस सरकार ने. ये सरकार धोखेबाज है लेकिन जनता अब इस सरकार को हिसाब सिखाएगी. हमारे साथ सभी वर्ग के लोग हैं . आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद का बयान- हमारे साथ धोखा हुआ है. महाराणाप्रताप जयंती के दिन क्या कहा गया था और क्या किया गया है.

लवली आनंद के बारे में आपको बता दें कि वो बिहार की एक जानी मानी नेता हैं और स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर प्रसाद सिंह की पौत्री हैं. उनका परिवार भी पहले से ही राजनीति से जुड़ा रहा है. उनकी मां की चचेरी बहन माधुरी सिंह 1980 में कांग्रेस की सांसद थी. उनके राजनीतिक करियर की शुरूआत बिहार पिपुल्स पार्टी से हुई जो उनके पति आनंद मोहन से बनाई थी. लवली आनंद उस समय चर्चा में आईं जब उन्होंने 1994 में भारी मतों से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंन्द्र नरायण सिंह की पत्नी किशोरी सिन्हा को हराया था. आनंद बाढ़ और नबीनगर सीट से विधायक भी रही हैं. वहीं 2015 में वो शिवहर से भी चुनाव लड़ी थी. जिसमें उन्हें केवल 400 वोटों के मार्जिन से हार का सामना करना पड़ा था.

बता दें कि उनके पति आनंद मोहन को उम्रकैद की सजा मिली हुई और वो जेल में हैं. आनंद मोहन को जेल से बाहर निकालने को लेकर लवली और उनका पूरा परिवार आंदोलन कर रहा है. नीतीश कुमार की ओर से भी ऐसे संकेत मिले थे लेकिन अभी तक इसमें कोई प्रोग्रेस नहीं होने के कारण आनंद का परिवार नीतीश कुमार से नाराज चल रहा है. ऐसे में अब उन्होंने नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से उम्मीद लगाई है.

 बता दें कि  नीतीश कुमार ने हालिया दिनों में ही आनंद मोहन को अपने पाले में करने के लिए एक कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच से चर्चा की थी, लेकिन इन सब के बीच लवली आनंद ने आज  राजद का दामन थाम लिया है.

Share This Article